JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, November 30, 2013

मतगणना के पहले डाक मत पत्र उपलब्ध करवाने की विशेष डाक व्यवस्था

मतगणना के पहले डाक मत पत्र उपलब्ध करवाने की विशेष डाक व्यवस्था

खंडवा (30 नवम्बर) - विधानसभा चुनाव की 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में डाक मत पत्रों की भी गिनती की जाएगी। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमण्डल कार्यालय भोपाल ने अपने सभी अधिकारियों और डाकघर अधीक्षकों को डाक मत पत्र के संबंध में की गई विशेष डाक व्यवस्था का त्वरित गति से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि डाक मत पत्र निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारियों को 8 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से पहले निश्चित रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। यदि किसी डाक घर में 8 दिसंबर को डाक किसी भी कारण से देरी से प्राप्त होती है और उसका वितरण उस दिन सामान्यतः समय पर करना संभव नहीं है, तो ऐसी स्थिति में रेल डाक सेवा से प्राप्त डाक थैले खोले जाएं तथा उससे डाक मत पत्र के वितरण के विशेष इंतजाम किए जायें। यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट पेपर नहीं है तो विशेष थैले बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। मेल लिस्ट में उचित रिमार्क दिया जाए।
रेल डाक सेवा कार्यालयों में समय पर बैलेट पेपर के विशेष बैग प्राप्त करने की व्यवस्था संबंधित प्रवर अधीक्षक एवं पोस्ट मास्टर या नायब पोस्ट मास्टर आदि करेंगे तथा पोस्टल बैलेट पेपर मतगणना के दिन सुबह 8 बजे से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को वितरित करवाएंगे। यह कार्य अच्छी तरह हो इसके लिए प्रवर अधीक्षक एवं डाक घर अधीक्षक यह देखेंगे कि 8 दिसंबर को डाक घर में प्राप्त सभी बेग को समय से पहले खोल कर पोस्टल बैलेट पेपर को रिटर्निंग आफिसर तथा कलेक्टर को उनके चाहे स्थान पर सुबह 8 बजे से पूर्व प्रदाय कर दें। मध्यप्रदेश परिमंडल में स्थित रेल डाक सेवा कार्यालयों के लिए बैलेट पेपर के जो विशेष बेग बनाए जाएंगे उन पर श्चुनाव शीघ्रश्श् डाक मत पत्र लिखा जाना चाहिए। मतगणना के दिन परिमंडल के सभी अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे, क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें चुनाव शीघ्र वाला बेग लेकर जाना पड़ सकता है। इसी प्रकार जिन डाक छँटाई कार्यालय के शहर में मतगणना होगी वहाँ यह कार्यालय सुबह से चुनाव तत्काल का विशेष थैला बनाएंगे और सुबह 7 बजे तक सभी थैलों से मत पत्रों को अलग कर विशेष थैला निर्वाचन अधिकारी को सौपेंगे।
जबलपुर, सतना, उज्जैन रेल डाक सेवाएँ 1 केवल मतगणना के दिन अपने नियत समय के बदले सुबह 6 बजे से कार्य करेंगे। वे डाक थैलों में मत पत्र को अलग कर सुबह 8 बजे से पूर्व स्थानीय निर्वाचन अधिकारी को विशेष चुनाव का थैला सौंपेंगे। सभी डाक घर और छँटाई कार्यालयों को यह ध्यान रखना होगा कि अंतिम समय तक प्राप्त डाक मत पत्र गंतव्य स्थान तक पहुँच जाएं।             क्रमांकः 01/2013/1295/वर्मा

दिनांक 01 दिसम्बर, 2013 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें




















मतगणना के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

मतगणना के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
विभिन्न कार्यों के लिये पृथक-पृथक प्रभारियों को सौंपे दायित्व

खंडवा (30 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन्स खंडवा में मतगणना के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। मतगणना के दौरान कार्यों के लिये कलेक्टर श्री दुबे द्वारा पृथक-पृथक प्रभारियों को अपने-अपने दायित्वों सौंप दिये हैं।
मतगणना दलों का गठन:-  मतगणना दलों के गठन में मतगणना के लिये माईक्रोआब्र्जवर की नियुक्ति तथा गणना पर्यवेक्षक तथा गणना सहायकों की नियुक्ति एवं कंट्रोल यूनिट मतगणना तक पहुँचाने एवं मतगणना पश्चात् वापस सीलिंग रूम तक पहुँचाने हेतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिये जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमित तोमर तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। जिनके सहायक अधिकारी के रूप में राजेश गुप्ता जिला महिला बाल विकास विभाग को नियुक्त किया गया है।
प्रवेश पत्र जारी करने:- समस्त प्रकार के परिचय पत्र जैसे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों, माईक्रोआब्जर्वर एवं शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने के लिये संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी को प्रभारी अधिकारी के रूप मंें नियुक्त किया गया हैं। प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल बिजोराभील संजय निभ्भोरकर सहायक अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
चिकित्सा व्यवस्था:- मतगणना स्थल पर आवश्यक चिकित्सा के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जो एक चिकित्सवक को मय प्राथमिक चिकित्सा किट के नियुक्त करने की व्यवस्था करेंगे।
मतदान दलों का प्रशिक्षण एवं वाहन व्यवस्था:- मतगणना दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने एवं उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा माईक्रोआब्र्जवर का प्रशिक्षण कराने के लिये डिप्टी कलेक्टर पी.सी.बोथरा को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। श्री बोथरा के सहायक के रूप में भी प्राचार्य संजय निम्भोरकर को नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री बोथरा मतगणना के लिये वाहन की भी व्यवस्था करेंगे।
मानदेय का वितरण:- मतगणना दलों को मानदेय का वितरण करने के लिये संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शक्तिवर्धन सिंह को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है।
मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट भिजवावाना:- मतगणना टेबल पर विधानसभावार कंट्रोल यूनिट भिजवाने के लिये अरूण श्रीवास्तव जिला कोषालय अधिकारी तथा ए.पी.साकल्ले प्राचार्य पाॅलिटेक्निक काॅलेज को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। ए.टी.ओ. आ.के.गांधी  कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू.डी. को सहायक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
डाक मतपत्र की गणना :- कलेक्टर श्री दुबे ने प्राप्त डाक मतपत्रों का समस्त अभिलेख डाक मतपत्रों सहित समयावधि में मतगणना स्थल पर पहुँचाकर संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर को उपलब्ध कराने तथा रिटर्निंग आॅफीसर को आवश्यक सहयोग करने के लिये प्रभारी तथा नियंत्रण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर पी.सी.बोथरा तथा जिला रोजगार अधिकारी वी.एस.चैहान को नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में सी.ई.ओ. जिाल अंतःव्यवसायी विकास निगम आर.डी.फ्रेंकलीन तथा जिला पेंशन अधिकारी अनिल गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
भोजन व्यवस्था:- मतगणना स्थल पर भोजन व्यवस्था के लिये जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्र कुमार वायकर को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी हरसूद जी.एस.सोलंकी तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे को नियुक्त किया गया है।
पत्रकारों केे लिये प्रवेश पत्र तथा बैठक व्यवस्था:- मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु प्रेस से संबंधित व्यक्तियों को प्रवेश पत्र जारी कराना, प्रेस के व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कराना तथा मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारियों का उन्हें संपे्रषण करने के लिये जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत के जनसपंर्क अधिकारी अभिषेक तिवारी सहायक अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्रपत्रों की तैयारी एवं रिपोर्ट का प्रेषण:- मतगणना संबंधित परिणामों की दौरवार घोषणा हेतु आवश्यक प्रपत्रों की तैयारी एवचं रिपोर्ट का प्रेषण करने के लिये सुश्री तारिणी जौहरी जिला योजना अधिकारी को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती ज्योत्सना हुकमतवार सहायक सांख्यिकीय अधिकारी जिला योजना को  सहायक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
कानून एवं यातायात:- मतगणना स्थल पर आवश्यक पुलिस बल तैनात करने एवं सुरक्षा एवं यातायात सुनिश्चित करने प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल को सौंपा है।
मतगणना के लिये सामग्री, फार्म तथा व्हीडियोग्राफी:- मतगणना की सामग्री की व्यवस्था तथा लेखन सामग्री तथा फार्मों की व्यवस्था करने एवं जमाने के लिये डिप्टी कलेक्टर भूअर्जन अधिकारी बी.एल.कोचले को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में मनोज सराफ प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल आनंदनगर को नियुक्त किया गया है। मतगणना की व्हीडियोग्राफी के लिये व्हीडियोग्राफर की व्यवस्था करने तथा व्हीडियोग्राफी की समीक्षा करने का दायित्व भी श्री कोचले को सौंपा है। इस कार्य के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
बैरीकैटिंग, प्रकाश, पण्डाल व्यवस्था:- मतगणना की स्थल की तैयारी बैरीकेटिंग हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, बैरीकेटिंग करना तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधित व्यवस्था लाईट, माईक, पण्डाल फर्नीचर आदि, बैठक व्यवस्था तथा मतगणना स्थल पर सतत् विद्युत प्रवाह बनाये रखने के लिये प्रभारी अधिकारी के रूप में वनमंडलाधिकारी संजय शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आर.के.जैन, आयुक्त नगर निगम एस.आर.सोलंकी तथा कार्यपालन यंत्री शहर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल नितिन उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में लोक निर्माण विभाग उपयंत्री अरझरे नियुक्त किया है।
मतगणना परिणाम:- मतगणना परिणाम के अंतर्गत परिणामों का सारणीकरण एवं आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकााीर को प्रेषित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रारूपों मंें जानकारी तैयार करने का प्रभार सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार तथा सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रशांत सैनी को सौंपा है।
मतपत्र. लेखा प्रारूप 17 ग का संग्रहण:- प्रत्येक दौरवार मतगणना पूर्ण होने पर मतपत्र लेखा प्रारूप 17 ग का संग्रहण करने के लिये प्राचार्य संजय निम्भोरकर शासकीय हाईस्कूल बिजोराभील तथा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल आनंदनगर मनोज सराफ को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
मतगणना सीलिंग:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने मतगणना कार्य का दायित्व सौंपते हुये निर्देश दिये है कि समस्त रिटर्निंग आॅफीसर संबंधित विधानसभा के कार्याें का प्रभार संभालेंगे। रिटर्निंग आॅफीसर संबंधित विधानसभा के मतगणना उपरांत ई.व्ही.एम., परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफें तथा मतगणना उपरांत अभिलेखों की सीलिंग तथा सीलिंग पश्चात् पुलिस अभिरक्षा में जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित दृढ़ कक्ष में पहुँचाकर दृढ़कक्ष सील बंद करने, मतगणना परिणाम की घोषणा के उपरांत प्रारूप 20 अंतिम परिणाम पत्र मतदान केन्द्रवार एवं दौरवार तैयार कराकर चार प्रति में जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना तथा निर्वाचन की घोषणा प्रारूप 21 ग एवं निर्वाचन की विवरणी प्रारूप 21 ड तथा विजयी उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप 22 में निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रमाणपत्र जारी कर प्रमापप्रत्र की पावी रसीद चार प्रति में विजयी उम्मीदवार के मूल हस्ताक्षर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को 8 दिसम्बर को शाम तक उपलब्ध के लिये प्रभारी होंगे।
क्रमांकः 133/2013/1294/वर्मा



सेक्टर अधिकारी तथा रनर सेल्समैन बलीराम लौवंशी निलंबित

सेक्टर अधिकारी तथा रनर सेल्समैन बलीराम लौवंशी निलंबित

खंडवा (30 नवम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं रनर के रूप में नियुक्त कर्मचारी को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विधानसभा निर्वाचन के संबंध में एन.आई.सी. के पाॅल डे इनफारमेशन में जानकारी दर्ज कराने के लिये सेक्टर अधिकारी के रूप में संतोषसिंह ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को विधानसभा हरसूद के लिये नियुक्त किया गया था। सूचना के बाद भी सेक्टर अधिकारी संतोषसिंह ठाकुर ने न तो हरसूद विधानसभा क्षेत्र के गुलाईमाई स्थिति उनके कार्यालय में उपस्थित हुये न ही मतदान दिवस को सुभाष स्कूल में जानकारी दी गई। रिटर्निंग आॅफीसर हरसूद एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मोबाईल पर बार-बार संपर्क करने पर जानकारी देने से इंकार करते हुय मोबाईल भी बंद कर दिया गया, जिसके कारण विधानसभा निर्वाचन 2013 का कार्य प्रभावित हुआ है। जिसके चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में संतोष सिंह ठाकुर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय खंडवा रहेगा।
वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कालाआमखुर्द के सेल्समेन बलीराम लौवंशी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में बलिराम लौवंशी का मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार खालवा रहेगा तथा जीनव निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत रिटर्निंग आॅफीसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद द्वारा मतदान की जानकारी के लिये खातेगाँव के रनर के रूप में बलिराम लौवंशी को नियुक्त किया गया था। बलीराम लौवंशी द्वारा मतदान से संबंधित कोई भी जानकारी रिटर्निंग आॅफीसर तथा राजस्व निरीक्षक खालवा एवं किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को नही दी गई।
उक्त दोनों निलंबितों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत निर्वाचनों से संसक्त पदीय कर्तव्य भंग की श्रेणी में होने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है।
क्रमांकः 132/2013/1293/वर्मा

सभी विधानसभा क्षेत्र¨ं में निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 दिसम्बर से

सभी विधानसभा क्षेत्र¨ं में निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 दिसम्बर से
अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 क¨ 

खंडवा (30 नवम्बर) - भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के समस्त 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 13 दिसम्बर 2013 से प्रारंभ ह¨गा। कार्यक्रम के तहत एक जनवरी 2014 क¨ 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाता के नाम निर्वाचक नामावली में ज¨ड़े जायेंगे।
पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार 13 दिसम्बर क¨ डाटाबेस एवं कन्ट्र¨ल-टेबल क¨ अपडेट किया जाएगा। स¨मवार 16 दिसम्बर क¨ निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर उसे सीईअ¨ की वेबसाइट पर डाला जाएगा। दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2013 तक दावे एवं आपत्तियाँ ली जाएंगीं। दिनांक 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली क¨ ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय आदि में नाम¨ं के सत्यापन के लिए पढ़कर सुनाया जाएगा। दिनांक 25 दिसम्बर क¨ विशेष अभियान चलाकर राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेंट से दावे अ©र आपत्तियाँ ली जाएंगीं तथा 10 जनवरी 2014 तक दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं का निराकरण ह¨गा।
डाटाबेस एवं कंट्र¨ल टेबल क¨ अपडेट करने के साथ ही पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य 18 जनवरी, 2014 क¨ ह¨गा। इक्कीस जनवरी क¨ निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन ह¨गा।
निर्वाचन आय¨ग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। आय¨ग के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश सहित विधानसभा चुनाव वाले अन्य चार राज्य राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ अ©र मिज¨रम में भी संचालित ह¨गा।                                     क्रमांकः 130/2013/1291/वर्मा