JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, December 30, 2013

सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त आयोग द्वारा निर्धारित पावती प्रदाय करने के लिये भी होंगे अधिकृत

सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त
आयोग द्वारा निर्धारित पावती प्रदाय करने के लिये भी होंगे अधिकृत


खंडवा (30 दिसम्बर, 2013) - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का संकलन विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिये दिये गये निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने के लिये निर्वाचन व्यय लेने की प्राप्ति हेतु कलेक्टर कार्यालय खंडवा में नवीन व्हीडियो कांफ्रेसिंग हाल में प्रातः 11 बजे से शाम 5ः30 बजे नियत किया गया है। श्री बघेल ने लेखा प्राप्त करने के लिये विधानसभावार जिला अधिकारियों को सहायक निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जो कि आयोग द्वारा निर्धारित पावती प्रदाय करने के लिये भी अधिकृत होंगे। सहायक निर्वाचन व्यय पे्रक्षक की नियुक्त के साथ ही सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता:- मांधाता विधानसभा के लिये वरिष्ठ लेखा अधिकारी इंदिरा सागर परियोजना एन.एच.डी.सी. ओंकारेश्वर शिरिष साहू को नियुक्त किया गया है। श्री साहू के सहयोगार्थ सहायक लेखा अधिकारी नीरज अरोड़ा इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. खंडवा तथा सहायक ग्रेड-3 विवेक पाल वाणिज्यकर विभाग को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद:- हरसूद विधानसभा के लिये लेखा अधिकारी इंदिरा सागर परियोजना एन.एच.डी.सी. ओंकारेश्वर मनोबिन्दों कुमार दास तथा लेखा अधिकारी महाप्रबंधक एन.एच.डी.सी. आर.एण्ड आर. हीरालाल को नियुक्त किया गया है। दोनों नियुक्त लेखा अधिकारियों की सहायता के लिये संयुक्त लेखाधिकारी जी.एस.प्रसाद दूरसंचार विभाग तथा सहायक ग्रेड-3 सुरेश मोजले वाणिज्यकर विभाग को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा:- खंडवा विधानसभा के लिये लेखा अधिकारी इंदिरा सागर परियोजना एन.एच.डी.सी. ओंकारेश्वर प्रथ्वीराज भौमिक को नियुक्त किया गया है। श्री भौमिक की सहायता के लिये संयुक्त लेखा अधिकारी सुधाकर चैथमल दूरसंचार विभाग तथा सहायक ग्रेड-3 अनिल गुहा वाणिज्यकर विभाग को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 पंधाना:- पंधाना विधानसभा के लिये दूरसंचार विभाग के लेखा अधिकारी बसंतीलाल तिरतड़े को नियुक्त किया गया है। श्री तिरतड़े की सहायता सहायक लेखा अधिकारी प्रमोद कुमार साहू इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. खंडवा तथा सहायक ग्रेड-3 नरेन्द्र कुमार जोशी वाणिज्यकर विभाग करेंगे।
      क्रमांक: 134/2013/1427/वर्मा

दिनांक 29 & 30 दिसम्बर, 2013 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें













Friday, December 27, 2013

31 दिसम्बर तक मतदाता सूची में जुड़ेंगे नाम

31 दिसम्बर तक मतदाता सूची में जुड़ेंगे नाम


खंडवा (28 दिसम्बर, 2013) - निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण के निर्देष दिए हैं। मतदाता अपने निवास क्षेत्र की मतदाता सूची में 31 दिसम्बर तक अपना नाम जुड़वा सकेंगे। आयोग द्वारा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुर्नरीक्षण किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अथवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से छूटे हुए मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में 31 दिसम्बर तक नाम जुड़वा सकेंगे। गौरतलब है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य आज 29 दिसम्बर दिन रविवार को शासकीय अवकाश के दिन भी जारी रहेगा।                                          
क्रमांकः 126/2013/1419/वर्मा

दिनांक 28 दिसम्बर, 2013 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें







मतदान केन्द्रों पर 29 दिसम्बर को होगा ग्राम सभा का आयोजन

मतदान केन्द्रों पर 29 दिसम्बर को होगा ग्राम सभा का आयोजन

खंडवा (27 दिसम्बर, 2013) - तहसील हरसूद के अंतर्गत आने वाले विधानसाा क्षेत्र 175 मांधाता एवं 176 हरसूद के समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य बी.एल.ओ. द्वारा किया जा रहा है। अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरसूद ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी किल्लौद, हरसूद तथा खालवा एवं राजस्व निरीक्षक किल्लौद, हरसूद, छनेरा, रोशनी तथा खालवा को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त पटवारी एवं सचिव को सुचित करें कि 29 दिसम्बर को ग्रामसभा का आयोजन बी.एल.ओ. के साथ अपने मतदान केन्द्रों पर करें।
साथ ही मतदाता सूची का वाचन करते हुये प्रचार-प्रसार करें कि जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अभी तक नहीं जुड़े है, या जो 18 वर्ष की आयु एक जनवरी, 2014 का पूर्ण कर रहे है, वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. को आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। साथ जो मतदाता मृत हो गये है, उनके नाम निरसन की कार्यवाही अपने ग्राम की मृत्यु पंजी से मिलान करते हुये करें। जिसके नामों में नाम, पिता, पति, उम्र, फोटो, आदि मंें संशोधन वे बी.एल.ओ. को आवेदन प्र्रस्तुत कर संशोधित करावें।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरसूद ने निर्देश दिये है कि 29 दिसम्बर को की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन बी.एल.ओ. के माध्यम से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरसूद को 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से जमा करायेंगे।                 क्रमांकः 120/2013/1413/वर्मा

दिनांक 27 दिसम्बर, 2013 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें







Thursday, December 26, 2013

31 दिसम्बर तक जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम

31 दिसम्बर तक जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम

खंडवा (26 दिसम्बर, 2013) - प्रदेश में वर्तमान में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने, संशोधन आदि के लिए दावे एवं आपŸिायां प्राप्त किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के निवासियों से कहा है कि यदि वे 18 वर्ष या अधिक उम्र के हैं तथा यदि उनका नाम उनके क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपना नाम अपने क्षेत्र के निकटतम मतदान केंद्र पर सम्पर्क कर या बीएलओ के पास निर्धारित फार्म जमा कर जुड़वाएं। ऐसे पात्र व्यक्ति जो 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। संबधित तहसील कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में भी नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया जा सकता है।                          क्रमांकः 115/2013/1408/वर्मा

Thursday, December 19, 2013

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

खंडवा (19 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013 उत्तरार्द्ध मतदाता सूची तैयार करने तथा पुनरीक्षित करने संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने जिले के 5 विकासखण्डों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार कराने के लिये जिला अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी:- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में तीन विकासखण्ड खंडवा, पंधाना तथा खालवा रहेंगें।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी:- सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तीन अधिकारी जिसमें की दो तहसीलदार तथा एक नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।
तहसीलदार खंडवा शास्वत शर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में खंडवा विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतें रहेगी। वहीं तहसीलदार पंधाना ब्रजेन्द्र रावत को पंधाना विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतों के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार खंडवा राजेश पाटीदार को खालवा विकासखण्ड के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में खालवा विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतें आयेगी।
अपीलीय अधिकारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकाकरी पंचायत नीरज दुबे ने अपीलीय अधिकारी के रूप में खंडवा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे, पंधाना विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुश्री जानकी यादव तथा खालवा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुरेशचन्द्र वर्मा को नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।                                      क्रमांकः 93/2013/1386/वर्मा