JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, January 30, 2014

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने में अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें राज्य निर्वाचन आयोग में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने में अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें

राज्य निर्वाचन आयोग में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण


खंडवा (30 जनवरी, 2014) - प्रदेश में इस वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें। त्रुटि-रहित सूची तैयार होने से जहाँ एक ओर मतदाताओं को मतदान में आसानी होगी, वहीं दूसरी ओर मतदान की प्रक्रिया को सुगमता से संचालित किया जा सकेगा। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जी.पी. श्रीवास्तव ने ये निर्देश आयोग में प्रदेश के 51 जिलों के तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों के लिए नगरीय निकायों के चुनाव में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण में दिये।
                                   प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बिन्दुवार जानकारी दी गई। यह बताया गया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन, भोपाल को राज्य स्तरीय एजेंसी नियुक्त किया गया है। प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत के आगामी चुनाव में इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी के अधिकाधिक उपयोग को सुनिश्चित करने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग में वेब-बेस्ड इन्फार्मेशन सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है। यह सिस्टम विकसित होने के बाद जिलों से प्राप्त समस्त जानकारी का आदान-प्रदान वेबसाइट के माध्यम से किया जायेगा।
                               उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत के चुनाव में प्रथम बार फोटोयुक्त मतदाता सूची के उपयोग का निर्णय लिया गया है।
क्रमांक: 182/2014/182/वर्मा

राज्यसभा निर्वाचन में भी नोटा बटन का प्रयोग होगा

राज्यसभा निर्वाचन में भी नोटा बटन का प्रयोग होगा


खंडवा (30 जनवरी, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा निर्वाचन के लिये भी मत पत्र में “उपर्युक्त में से कोई नहीं” (नोटा) का प्रयोग करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने यह निर्देश हाल ही में उच्च न्यायालय के एक निर्णय के परिप्रेक्ष्य में जारी किये हैं। आयोग ने कहा है कि मत पत्र में उम्मीदवारों के नाम के बाद अंत में नोटा बटन प्रावधान कर उसे छपवाया जाये। नोटा बटन उसी भाषा में छपवाया जाये जिस भाषा में मत पत्र प्रकाशित किया गया है।
                                  आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आगमी अप्रैल, 2014 तथा राज्यसभा के बाद के सभी चुनावों में भरी जाने वाली सीटों के लिये नोटा का प्रयोग करने के निर्देश यथासमय संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों तक पहुँचाने की अपेक्षा की है। भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचकों द्वारा मत पत्र पर नोटा को चिन्हांकित करने और मतगणना के संबंध में आवश्यक निर्देश शीघ्र जारी करेगा।
क्रमांक: 179/2014/179/वर्मा

Saturday, January 25, 2014

लोकतंत्र हमसें, वोट करें गर्व से गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने दिलाई शपथ विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन उत्कृष्ट कार्य करने वालो का किया सम्मान वहीं मतदाता परिचय पत्र भी किये गये वितरित

लोकतंत्र हमसें, वोट करें गर्व से

गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने दिलाई शपथ

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट कार्य करने वालो का किया सम्मान

वहीं मतदाता परिचय पत्र भी किये गये वितरित













 

खंडवा (25 जनवरी, 2014) - लोकतंत्र की स्थापना तभी होगी जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का सद््पयोग करेगंे। मजबूत लोकतंत्र की अमूल्य और महत्वपूर्ण कड़ी हैं मतदाता। इसी उद्देश्य को लेकर गौरीकुंज सभागृह में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज दुबे मुख्य अतिथि रहे। राष्ट्रीय्ा मतदाता दिवस का शुभारंभ अतिथिय्ाों द्वारा सरस्वती पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे।
संदेश का किया वाचन:- इसके पूर्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा खंडवा महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का वाचन किया गया।
दिलाई शपथ :- जिसके बाद कलेक्टर नीरज दुबे ने गौरीकुंज सभागृह में उपस्थित सभी सम्मानीयगणों को भारत के नागरिकों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया :- विधानसभा क्षेत्र में शत- प्रतिशत् फोटोयुक्त मतदाता रजिस्टर मंें ईपी एवं जेण्डर रेशों में वृद्धि करने के लिये सर्व अनुविभगाीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पुनासा, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना क्रमशः पी.एल.बकावले, सुरेशचंद्र वर्मा, महेन्द्र सिंह कवचे तथा सुश्री जानकी यादव को पुरूष्कृत किया गया। वहीं निर्वाचन की विभिनन खबरों एवं संदेशों को मतदाताओं तक पहुँचाने एवं निर्देशों को जिला निर्वाचन से बी.एल.ओ. तक पहुँचाने में जनसम्पर्क विभाग का योगदान भी अनुकरणीय रहा। जिसके लिये जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनिल कुमार वर्मा को प्रमाण-पत्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरूष्कृत किया गया।
        उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी पुरूष्कृत किया गया। जिसमें सर्व तहसीलदार मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना क्रमशः रत्नेश श्रीवास्वत, महेन्द्र कुमार जोशी, शास्वत शर्मा तथा ब्रजेन्द्र रावत शामिल है।
        विधानसभा निर्वाचन 2013 में मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रशिक्षण देने में हमारे मास्टर ट्रेनर्स का विशेष सहयोग रहा। जिसके लिये सर्व प्राध्यापक बी.एड.कॉलेज अविनाश दुबे, अय्यूब खान, उमेश अग्रवाल को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
        विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को भी पुरूष्कृत किया गया। जिसमें 175 मांधाता के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 के प्रेमलाल जमले, मतदान केन्द्र क्रमांक 52 टोकी के मोतीलाल ओसवाल, 142 मूंदी के हरिशंकर शर्मा, 175 छाप्लाखुर्द के हरिप्रसाद ठाकुर तथा 192 खामला के मुकेश गौर को सम्मानित किया गया। वहीं 176 हरसूद विधानसभा के 10 बड़खालिया के शेरसिंह मण्डलोई, 17 महतपुरा के गोरेलाल कुशवाह, 51 नया हरसूद के किशनलाल चेतमल, 53 नया हरसूद की श्रीमती ममता अर्चवाल तथा 55 नया हरसूद के सुरेन्द्रसिंह राठौर को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 177 खंडवा विधानसभा के मतदान केन्द्र 29 की कामिनी खेड़े 52 की जितेन्द्र नरसिंघानी, 116 की किरण दिनकर, 160 की नवीन रंजन अत्रे तथा 242 की दुर्गेश भगत को सम्मानित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 178 पंधाना के मतदान 45 सुरगाँव जोशी के राकेश झंवर, 77 निहालवाड़ी के संजय सोनी, 139 पोखरखुर्द के अनिल लाड़, 161 पाचम्बा की सुश्री सीमा बानो तथा 224 नांदिया के विनोद मुकाती को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन:- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के 15 बच्चों की टीम द्वारा समूह गान ‘‘ऐ मेरे प्यारे वतन’’ गीत की प्रस्तुति दी गई। वहीं सेंट पायस स्कूल खंडवा के बच्चों द्वारा गुजराती गरबा किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय खंडव के बच्चों ने गणेश वंदना की। इसी के साथ ही राजु नामदेव एवं उनके सहयोगियों द्वारा जागो मतदाता गीत गायन किया। निर्वाचन पर्यवेक्षक डी.एल.कटारे आभार प्रदर्शन किया गया।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।     
क्रमांक: 156/2014/156/वर्मा

तहसील हरसूद में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस अवसर ग्राम पंचायत जलकुँआ में मताधिकार का बताया महत्व

तहसील हरसूद में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

इस अवसर ग्राम पंचायत जलकुँआ में मताधिकार का बताया महत्व

















 

खंडवा (25 जनवरी, 2014) -  शनिवार को जनपद पंचायत हरसूद के व्हीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रार अधिकारी हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती को माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर मध्यप्रदेश गान किया गया। तत्पश्चात् मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह पश्चात् व्ही.एस.संपत्त भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली से प्राप्त संदेश का वाचन तहसीलदार हरसूद द्वारा किया गया।
        समारोह में युवा मतदाता मुकेश, जावेत, कुमारी प्रियंका, को अतिथियों द्वारा फोटो मतदाता परिचय पत्रों का वितरण किया गया। समारोह से संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2014 एवं विधानसभा चुनाव 2013 मंे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विभागीय स्तर पर पुरूष्कृत किया गया। जितसें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरसूद एस.डी.सिन्हा, सहायक ग्रेड-3 तहसील हरसूद फूलचंद मोहे, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी हरसूद राजकुमार श्रीवास, भृत्य तहसील हरसूद अशोक यादव, बूथ लेबल ऑफिसर गौरीशंकर दिवान तथा श्रीमती एंजलिना सिंह को प्रशंसा पत्र देकर पुरूष्कृत दिया गया। हरसूद सी.ई.ओ. ब्रजेश पटेल ने कार्यक्रम के अंत मंें आभार प्रकट किया। समारोह में सी.एम.ओ. हरसूद किशोर गुर्जर, अध्यक्ष बार एसोसिएशन हरसूद महेन्द्र अग्रवाल एवं गणमान्य नागरिक पत्रकारगण सहित शासकीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत जलकुँआ में बताया मताधिकार का महत्व:- इसके साथ ही ग्राम पंचायत जलकुँआ के प्राथमिक बालक शाला में एकता मण्डल के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिमसें नए मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया गया। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सभी युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में विजय सिंह पंवार, अशोक गंगराड़े प्रधान पाठक मिडिल स्कूल तथा भुपेन्द्र सिंह पंवार संस्था प्रमुख सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 155/2014/155/वर्मा