JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, March 31, 2014

सभाकक्ष में मौजूद हैं 10 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सेक्टर ऑफिसर तथा पीठासीन अधिकारी ले सकते हैं प्रशिक्षण

सभाकक्ष में मौजूद हैं 10 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
सेक्टर ऑफिसर तथा पीठासीन अधिकारी ले सकते हैं प्रशिक्षण


खंडवा (31 मार्च, 2014) - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा के सभाकक्ष में प्रशिक्षणार्थ 10 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन मौजूद है। श्री बघेल ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के अन्तर्गत नियुक्त सेक्टर आफिसर तथा पीठासीन अधिकारियों के उपयोग के लिये प्रशिक्षणार्थ 10 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी गई है। मशीनों के संचालन के लिये प्रतिदिन कार्यालय समय में कोई भी सेक्टर आफिसर अथवा पीठासीन अधिकारी उपस्थित होकर मशीन के संचालन का प्रशिक्षण अथवा पूर्वाभ्यास कर सकते है। 
क्रमांक: 179/2014/538/वर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एम.सी.एम.सी. का निरीक्षण समिति द्वारा संचालित गतिविधियों एवं उनके बेहतर क्रियान्वयन की कि सराहना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एम.सी.एम.सी. का निरीक्षण
समिति द्वारा संचालित गतिविधियों एवं उनके बेहतर क्रियान्वयन की कि सराहना 





खंडवा (31 मार्च, 2014) - सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी.) का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा बारिकी से निरीक्षण करने के पश्चात् एम.सी.एम.सी. द्वारा किये जा रहे बेहतर एवं सुचारू क्रियान्वयन तथा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए प्रशंसा जाहीर की गई। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने निरीक्षण के दौरान एम.सी.एम.सी. कमेटी द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों पर निगरानी की जानकारी ली। साथ ही एम.सी.एम.सी. समिति द्वारा संधारित किये जा रहे समाचार पत्र की कतरनों, डेली रिर्पोटिंग, रिकार्डेड क्लिपिंग आदि का निरीक्षण करते हुए कार्यों की सराहना की गई। 
                       जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनिल वर्मा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे को बताया गया कि एम.सी.एम.सी. समिति द्वारा शहर में प्रकाशित किये जा रहे केबल नेटवर्कों के चैनलों की सतत् रिकॉर्डिंग की जा रही है। साथ ही समस्त समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों एवं विज्ञापनों पर भी बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही संबंधित पेपर कटिंग का रिकॉर्ड भी संधारित किया जा रहा है। यदि विज्ञापन प्रकाशित करवाये जा रहे है, तो उनको नियमानुसार संबंधित राजनीतिक दल अथवा संबंधित प्रत्याशी के व्यय में जुड़वाया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर श्री दुबे द्वारा निर्वाचन की शिकायत शाखा एवं कम्युनिकेशन शाखा का भी निरीक्षण किया गया। जिसका कलेक्टर श्री दुबे ने एम.सी.एम.सी. गतिविधियों बेहतर क्रियान्वयन की सराहना की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस. बघेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी महेन्द्रसिंह कवचे, मिडिया अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई, मीडिया अधिकारी अभिषेक तिवारी, जिला लोकसेवा प्रबंधक शैलेन्द्र जाधम आदि अधिकारी निरीक्षण में उपस्थित रहे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं। 
क्रमांक: 178/2014/537/वर्मा

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण प्रक्रिया में किया गया संशोधन दे सकते है विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के आवेदन के साथ विज्ञापन की स्क्रिप्ट (ट्रांस-स्क्रिप्ट)

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण प्रक्रिया में किया गया संशोधन
दे सकते है विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के आवेदन के साथ विज्ञापन की स्क्रिप्ट (ट्रांस-स्क्रिप्ट)


खंडवा (31 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनैतिक दलों के विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के नियम में संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिये जाने वाले विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के आवेदन के साथ विज्ञापन की स्क्रिप्ट (ट्रांस-स्क्रिप्ट) दे सकते हैं। उसके इलेक्ट्रॉनिक रूप को अंतिम प्रमाणीकरण के बाद प्रस्तुत किया जा सकता है।
पूर्व में विज्ञापन के प्रसारण के पूर्व कम से कम 3 दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन एवं विज्ञापन की ट्रांस-स्क्रिप्ट देना होती थी। टेलीविजन चौनलों, केबल नेटवर्क, एफएम सहित रेडियो, सिनेमा हाल, सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले-बोर्ड एवं इंटरनेट पर विज्ञापन दिये जाने के पूर्व प्रमाणीकरण के लिये जिला एवं राज्य-स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया।
क्रमांक: 177/2014/536/वर्मा

अनुविभागीय अधिकारी करें सुनिश्चित: मतदाता पर्ची वितरण में ना हो चूक मतदान दिवस के पांच दिन पूर्व मतदाता पर्चियों का हो वितरण निःशुल्क एवं निष्पक्ष रूप से सभी को उपलब्ध करायें मतदाता पर्ची

अनुविभागीय अधिकारी करें सुनिश्चित: मतदाता पर्ची वितरण में ना हो चूक
 मतदान दिवस के पांच दिन पूर्व मतदाता पर्चियों का हो वितरण
निःशुल्क एवं निष्पक्ष रूप से सभी को उपलब्ध करायें मतदाता पर्ची


खंडवा (31 मार्च, 2014) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने समस्त संबंधित अधिकारियों को ताकीद किया है कि मतदाता पर्ची के वितरण में किसी भी प्रकार की चूक ना होने पाये। साथ ही कलेक्टर श्री दुबे ने आदेश में कहा है कि मतदान पर्ची, मतदान के 5 दिन पूर्व वितरित कर दी जाये। इसमें किसी व्यक्ति विशेष को न देकर निःशुल्क एवं निष्पक्ष रूप से सभी को उपलब्ध करायी जावे। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि ए.आर.ओ., बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ए मतदान पर्ची का वितरण करेंगे एवं राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायेंगें। वहीं ग्रामों में इसका पंचानामा भी तैयार करेंगे की मतदाता पर्ची बांट दी गई है। 
इसके साथ ही कलेक्टर श्री दुबे ने मतदान केन्द्र पर पानी की व्यवस्था, छांया एवं वाहन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मतदान केन्द्रों नैतिक मतदान से जुड़ें नारे लिखवाना भी सुनिश्चित करें। वहीं ईपीक कार्ड में मतदाताओं के नाम जुडें हैं, उन्हंे संबंधित बी.एल.ओ. को बांटे जाना भी सुनिश्चित करे। 
क्रमांक: 176/2014/534/वर्मा

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन


खंडवा (31 मार्च, 2014) - सोमवार को नाम निर्देशन पत्र भरने के दूसरे दिन एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरा गया। जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी अरूण सुभाषचंद्र यादव द्वारा कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन पत्र जमा कराया गया। 
क्रमांक: 175/2014/533/वर्मा

Sunday, March 30, 2014

बिजली बिल भुगतान केन्द्र अवकाश दिवस में भी खुले रहेंगे

बिजली बिल भुगतान केन्द्र अवकाश दिवस में भी खुले रहेंगे


खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 को अवकाश दिवस में सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी ने सभी बिल भुगतान केन्द्र को देर शाम तक खुला रखने के निर्देश भी दिये हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि जमा करने की अपील की है।
  कंपनी ने सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 को देर शाम तक खुले रखे जाये।
क्रमांक: 174/2014/532/वर्मा

मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मिलेगा

मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मिलेगा 


खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में 3 चरण में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति जो किसी भी पद पर कार्यरत है उसे मतदान के दिन सवेतन छुट्टी दिया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिव व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि यदि कोई नियोजक अधिनियम 1951 की धारा 135 का उल्लंघन करता है तो उसे सजा एवं आर्थिक दण्ड दोनों हो सकते हैं। प्रदेश में 3 चरण 10 अप्रैल, 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को 29 संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान होगा।  
    क्रमांक: 173/2014/531/वर्मा

सी-डैक कर रहा है सोशल मीडिया की निगरानी अब तक हुई 25 हजार से अधिक वेब पृष्ठ की जाँच

सी-डैक कर रहा है सोशल मीडिया की निगरानी
अब तक हुई 25 हजार से अधिक वेब पृष्ठ की जाँच


खंडवा (30 मार्च, 2014) - भोपाल स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोशल मीडिया की निगरानी के लिये सी-डैक द्वारा सोशल मीडिया निगरानी सेल बनाया गया है। यह सेल एप्लाईड एआई ग्रुप, पुणे द्वारा संचालित किया जा रहा है। सेल द्वारा अब तक हिन्दी के 35 एवं अंग्रेजी के 30 वेब पोर्टल्स, राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं के 5 वेब-पृष्ठ तथा 27 राजनैतिक दल एवं जन-प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया (ज्ूपजजमत) पृष्ठों का निरंतर परीक्षण किया जा रहा है। सेल ने अब तक 25 हजार 661 वेब-पृष्ठ का परीक्षण किया है।
         सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा ऐसी प्रणाली विकसित की गई है, जिससे चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। निगरानी सेल में उच्च-स्तरीय जानकारियों के संग्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण और निर्वाचन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं पर आधारित जानकारी को विशेष इनपुट में परिवर्तित किया जा रहा है।
           निगरानी सेल ने वेब पोर्टल्स की जाँच में जो संदिग्ध खबरें पाई हैं उनमें अंग्रेजी में आदर्श आचरण संहिता संबंधी 6 खबरे, चुनाव संबंधित आम खबरे 51, हिन्दी में आदर्श आचरण संहिता संबंधित 26 खबरे, चुनाव संबंधित 25 आम खबरे और राजनैतिक नेताओं और दलों द्वारा किये गये ट्वीट की संख्या 75 है। 
                                क्रमांक: 172/2014/530/वर्मा

ओला पीड़ितों को राहत के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश

ओला पीड़ितों को राहत के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश


खंडवा (30 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश में ओला पीड़ितों को जनहानि, पशुहानि एवं मकान क्षति के लिये सहायता वितरण किए जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इसमें आयोग को कोई आपत्ति नहीं है। बहरहाल इसके संबंध में आयोग ने कुछ शर्तें रखी हैं। 
              इसके अनुसार राहत वितरण का कार्य मुख्यमंत्री/मंत्रियों के नाम के बिना किसी भी घोषणा अथवा प्रचार के बगैर किया जाना चाहिये। राहत वितरण में अधिकतम पारदर्शिता बरती जाये और गाँव में हितग्राहियों की सूची प्रकाशित की जाये। सिर्फ शासकीय अधिकारी बैंक के माध्यम से चेकों का वितरण प्रभावित परिवारों को करेंगे और कोई भी राजनैतिक कार्यकर्ता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इसमें शामिल नहीं होगा।
             आयोग ने कहा है कि राहत कार्य में राजस्व कर्मचारियों के संलग्न होने से निर्वाचन संबंधी कार्यों की गति में कोई कमी नहीं आनी चाहिये। अतरू इस कार्य के लिये कलेक्टरों को राहत वितरण में मदद के उद्देश्य से ग्रामीण तथा कृषि विभाग का सहयोग लिया जाना चाहिये जिनके पास मैदानी अमला होता है।                                
क्रमांक: 171/2014/529/वर्मा

एक अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे 31 मार्च को कर सकते हैं निर्देशन पत्र जमा

एक अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे
31 मार्च को कर सकते हैं निर्देशन पत्र जमा


खंडवा (30 मार्च, 2014) - कोई भी अभ्यर्थी निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के दिनांक से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिनांक तक किसी भी दिन, जो लोक अवकाश न हो, अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जानकारी दी है कि 31 मार्च को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। वहीं एक अप्रैल, 2014 को नाम निर्देश पत्र प्राप्त नहीं होंगे। क्योंकि एक अप्रैल दिन मंगलवार को चौतीचांद पर्व की छुट्टी सामान्य छुट्टियों में शामिल होने से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में अवकाश रहेगा।
क्रमांक: 170/2014/528/वर्मा

दिनांक 30 मार्च, 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें...















Saturday, March 29, 2014

मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में सेक्टर आॅफिसर क¨ निर्देश

मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में सेक्टर आॅफिसर क¨ निर्देश


खंडवा (29 मार्च, 2014) - निर्वाचन आय¨ग ने प्रदेश में तीन चरण¨ं में ह¨ने वाले मतदान के लिये सभी बीएलअ¨ (बूथ लेबल आॅफिसर) के माध्यम से मतदान दिवस के 5 दिन पूर्व फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्ची वितरित करवाने का निर्णय लिया है। सेक्टर आॅफिसर क¨ मतदाता पर्ची के वितरण की रेण्डमली जाँच करवानी ह¨गी कि मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य आय¨ग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। 
                  सेक्टर आॅफिसर बीएलअ¨ के रजिस्टर क¨ चेक करेगा कि बीएलअ¨ द्वारा सभी मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया है अ©र उसमें मतदाता के हस्ताक्षर हैं अथवा नहीं। बीएलअ¨ द्वारा एक सूची तैयार की जायेगी, जिसमें अवितरित मतदाता पर्ची की सूची तैयार की जायेगी। इस सूची क¨ निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमाणित करेंगे। मतदान केन्द्र के नजदीक मतदाता सहायता केन्द्र बनाया जायेगा, जहाँ संबंधित क्षेत्र के मतदाता क¨ जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान की जायेगी। आय¨ग ने सहायता केन्द्र पर लेक्स लगवाने के लिये भी कहा है।                 
  क्रमांक: 168/2014/526/वर्मा

प्रथम दिवस एक भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुए

प्रथम दिवस एक भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुए


खंडवा (29 मार्च, 2014) - रिटर्निंग आॅफिसर 28-खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नीरज दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिवस शनिवार किसी भी पार्टी या अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2014 निर्धारित की गई है। वहीं एक अप्रैल को चैतीचंद पर्व का शासकीय अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी द्वारा 31 मार्च को भी नाम निर्देशन पत्र जमा कराये जा सकते हैं।                                          
क्रमांक: 167/2014/525/वर्मा

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति खण्डवा की बैठक संपन्न प्रभारी अधिकारी ने दिये सख्त माॅनिटरिंग के निर्देश सभी संचार माध्यमों पर रखेंगे पैनी नजर

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति खण्डवा की बैठक संपन्न
प्रभारी अधिकारी ने दिये सख्त माॅनिटरिंग के निर्देश
सभी संचार माध्यमों पर रखेंगे पैनी नजर







खंडवा (29 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन-2014 के संबंध में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति खण्डवा की बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का कार्य समिति के प्रभारी अधिकारी सुनिल वर्मा की देखरेख में संपादित किया जा रहा है। बैठक में एम.सी.एम.सी. के प्रभारी अधिकारी श्री वर्मा द्वारा व्यवस्था में लगे हुए सभी नोडल अधिकारी व कर्मचारी को अपना-अपना दायित्व निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से करने के लिए कहा गया है। प्रिन्ट मीडिया की जवाबदारी मीडिया आॅफिसर स्वास्थ्य विभाग वी.एस.मण्डलोई को दी गयी। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की जवाबदारी मीडिया आॅफिसर जिला पंचायत अभिषेक तिवारी खण्डवा को दी गई। संपूर्ण पत्राचार व्यवस्था का दायित्व जिला प्रबंधक लोक सेवा खण्डवा शैलेन्द्र जादम को सौपा है। साथ ही सोषल मीडिया के लिये भी अलग कक्ष बनाकर कम्प्युटर के माध्यम से फेसबुक पर निगरानी रखी जा रही है। सभी कार्यों के लिये तीन शीट में कर्मचारियों की 24 घंटे निगरानी हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में नोडल अधिकारियांे के अलावा दीपक दुबे, धर्मेन्द्रसिंह पंवार, अमन कष्यप, शैलेन्द्र यादव, दीपक बहेरिया एवं समस्त एम0सी0एम0सी0 समिति मंे संलग्न कर्मचारी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                        क्रमांक: 166/2014/524/वर्मा

एक अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे 31 मार्च को कर सकते हैं निर्देशन पत्र जमा

एक अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे
31 मार्च को कर सकते हैं निर्देशन पत्र जमा
 


खंडवा (29 मार्च, 2014) - कोई भी अभ्यर्थी निर्वाचन की लोक सूचना जारी होने के दिनांक से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिनांक तक किसी भी दिन, जो लोक अवकाश न हो, अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने जानकारी दी है कि 31 मार्च को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। वहीं एक अप्रैल, 2014 को नाम निर्देश पत्र प्राप्त नहीं होंगे। क्योंकि एक अप्रैल दिन मंगलवार को चैतीचांद पर्व की छुट्टी सामान्य छुट्टियों में शामिल होने से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं में अवकाश रहेगा।      
क्रमांक: 165/2014/523/वर्मा

स्थैतिक निगरानी दल का किया गठन कुल 6 चेक पोस्ट पर पैसा, शराब, शस्त्र समेत अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की करेंगे निगरानी प्रत्येक चेक पोस्ट के लिये प्रथम-द्वितीय-तृतीय तीन-तीन टीमें की तैयार हर टीम के साथ होगा संबंधित थाने का पुलिस बल एवं व्हीडियोग्राफर

स्थैतिक निगरानी दल का किया गठन
कुल 6 चेक पोस्ट पर पैसा, शराब, शस्त्र समेत अभ्यर्थियों के व्यय लेखे की करेंगे निगरानी
प्रत्येक चेक पोस्ट के लिये प्रथम-द्वितीय-तृतीय तीन-तीन टीमें की तैयार
हर टीम के साथ होगा संबंधित थाने का पुलिस बल एवं व्हीडियोग्राफर


खंडवा (29 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के सुचारू संचालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया है। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के 6 चेक पोस्ट नाकों पर पैसा, शराब, शस्त्र समेत अभ्यर्थियों के व्यय लेखें की निगरानी के संबंध में स्थैतिक निगरानी दल का गठन करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया है। साथ ही प्रत्येक चेक पोस्ट के लिये अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीन-तीन टीमें तैयार की गई है। जो कि 8-8 घण्टे के समयचक्र अनुसार अपनी सेवाएँ देंगे। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करेंगे तथा प्रतिदिवस की कार्यवाही से अकाउंटिंग टीम को अनिवार्य रूप से अवगत करायेंगे। कलेक्टर श्री दुबे ने बताया है कि स्थैतिक निगरानी दल की प्रत्येक टीम के साथ संबंधित थाने का पुलिस एवं व्हीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा।
खालवा थाना अंतर्गत नागोतार चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  खालवा थाना के नागोतार चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा नत्थु ठाकुर तथा सहायक ग्रेड-3 इंदरसिंह सोलंकी को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा बापू श्रवण पाटिल तथा जनपद पंचायत खालवा के सहायक अध्यापक भाविसिंह चैहान को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा नंदलाल चैहान तथा जनपद पंचायत खालवा के संविदा शाला शिक्षक ग्रेड-3 रामचंद्र साईचर को नियुक्त किया है।
पंधाना थाना अंतर्गत डुलारफाटा चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  पंधाना थाना के डुलारफाटा चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा ताराचंद्र कर्मा तथा सहायक ग्रेड-3 कावेर वनमण्डल खंडवा संदीप अत्रे को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा भीमसिंह सिसोदिया तथा म.प्र.प.प.वि.वि.कं.लि. पंधाना कार्यालय सहायक ग्रेड 3 जगदीश सावनेर को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा शंकर सिंह कनेश तथा म.प्र.प.प.वि.वि.कं.लि. पंधाना कार्यालय सहायक ग्रेड 3 श्यामलाल विश्वकर्मा को नियुक्त किया है।
नर्मदानगर थाना अंतर्गत पामाखेड़ी चैक पोस्ट के लिये गठित दल:- नर्मदानगर थाना के पामाखेड़ी चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा पूंजा पंवार तथा प्रा.शा.मा.वि.ओंकारेश्वर अध्यापक संजय राठौर को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा अजय शर्मा तथा समयपाल कार्यपालन यंत्री एन.व्ही.डी.ए. संभाग क्रमांक 25 नर्मदानगर कन्हैयालाल सावनेर को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा गोपाल साली तथा अध्यापक शा.मा.वि.आशापुर महेश कुशवाह को नियुक्त किया है।
मांधाता थाना अंतर्गत मोरटक्का फारेस्ट बेरियर चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  मांधाता थाना के मोरटक्का फारेस्ट बेरयिर चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा सत्यदेवसिंह बनाफर तथा अध्यापक प्रा.शा.मा.वि.ओंकारेश्वर दुर्गाराम बिरला को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा ईश्वर सिन्दे तथा परिचारक उपसंचालक पशुपालन खंडवा नन्नू मंगल को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा अनिल सरमण्डल तथा प्रा.शाल.उच्च.मा.वि.ओंकारेश्वर प्रकाश भोर्यलाय को नियुक्त किया है।
हरसूद थाना अंतर्गत आशापुर चैक पोस्ट के लिये गठित दल:-  हरसूद थाना के आशापुर चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उपवनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा पन्नालाल मालवीय तथा सामान्य वनमण्डल सहायक ग्रेड-3 अनिल उपाध्याय को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उपवनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा बलवीरसिंह कुशवाह तथा अध्यापक शा.उ.मा.वि. आशापुर प्रदीप महाले को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में उप वनक्षेत्रपाल उत्पादन वनमण्डल खंडवा राधेलाल सावनेर तथा अध्यापक शा.उ.मा.वि.आशापुर ब्रजराजसिंह दंडोतिया को नियुक्त किया है।
मोघट रोड़ थाना अंतर्गत पदमनगर चैक पोस्ट के लिये गठित दल:- मोघटरोड़ थाना के पदमनगर चैक पोस्ट के लिये तीन टीमों गठन किया गया है। जिसमें कि -
ध् प्रथम टीम में उत्पादन वनमण्डल खंडवा के वनक्षेत्रपाल डी.एस.खनूजा तथा सहायक ग्रेड-3 नवलसिंह दरश्मिा को नियुक्त किया गया है।
ध् द्वितीय टीम में उत्पादन वनमण्डल खंडवा उपवनक्षेत्रपाल दुर्गाप्रसाद सोलंकी तथा सहायक ग्रेड-3 पुनमचंद बडारिया को नियुक्त किया है।
ध् तृतीय टीम में वनक्षेत्रपाल सामान्य वनमण्डल खंडवा अभ्यराजसिंह बघेल तथा सहायक ग्रेड-3 नरेन्द्र कुमार पटेल को नियुक्त किया है।
क्रमांक: 164/2014/522/वर्मा

मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य निर्धारित

मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य निर्धारित


खंडवा (29 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग के ज्ञापन अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वर्ष 2014 एवं मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य प्रति पृष्ठ रूपये एक की दर से निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार मांधाता विधानसभा में मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7638 एवं सेट का मूल्य 7638 रूपये, वहीं हरसूद विधानसभा में 7957 मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या के पूर्ण सेट का मूल्य 7957 रूपये, इसी प्रकार विधानसभा खंडवा के मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 9768 एवं एक पूर्ण सेट का मूल्य 9768 रूपये तथा पंधाना विधानसभा में मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 8523 एवं एक पूर्ण सेट का मूल्य 8523 रूपये होता है। जो कि 1 रूपये प्रति पृष्ठ दर से निर्धारित किया गया है। 
कलेक्टर श्री दुबे ने बताया है कि नामावली का मूल्य नगद या चालान कोषालय में शीर्ष क्रमांक 0070-अन्य प्रशासकीय सेवायें, 02-निर्वाचन, 104-कोर्ट जुर्माने और प्राप्तियाँ, 800-अन्य प्राप्तियाँ में जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर नामावली प्राप्त की जा सकती है। वर्ष 2014 की मतदाता सूची की द्वितीय अनुपूरक सूची पृथक से प्राप्त होने पर पृष्ठ संख्या के मान से उसका मूल्य पृथक से देना होगा। 
क्रमांक: 163/2014/521/वर्मा

मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे है अभिनव प्रयास

मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे है अभिनव प्रयास









खंडवा (29 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिये जिला स्वीप कमेटी द्वारा नित्य नवीन प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा बताया गया कि खाद्य एवं औषधी प्रषासन विभाग के माध्यम से शहर की विभिन्न मिष्ठान्न संस्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने संबंधित बैनर लगवाये गये हंै। साथ ही शहर की समस्त दवा दुकानों पर उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले दवाई के लिफाफों पर ‘‘24 अप्रैल को मतदान अवष्य करने संबंधी स्टेम्प सील लगाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल व सामुदायिक केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर भी लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता के जागरूकता संबंधी सभी अभिनव प्रयास मतदान दिवस तक स्वीप कमेटी द्वारा जारी रखे जायेंगें।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 162/2014/520/वर्मा