JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, July 1, 2014

मतदाता जागरूकता अभियान में विद्यार्थी बनेंगे केम्पस एम्बेसडर

मतदाता जागरूकता अभियान में विद्यार्थी बनेंगे केम्पस एम्बेसडर 

खण्डवा (01 जुलाई, 2014) - मध्यप्रदेश नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये मतदाता जागरूकता अभियान (ैम्छैम्) में विद्यार्थिय¨ं क¨ केम्पस एम्बेसडर बनाया जायेगा। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थिय¨ं क¨ ही एम्बेसडर बनाया जायेगा। 
राज्य निर्वाचन आय¨ग के सचिव श्री जी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि केम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति आय¨ग अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उसकी निष्पक्ष, स्वच्छ एवं गैर राजनैतिक छवि क¨ चिन्हित कर की जायेगी। एम्बेसडर का चयन महाविद्यालय अ©र विश्वविद्यालय द्वारा दी गई सूची के आधार पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर एनएसएस/एनसीसी के सहय¨ग से भी एम्बेसडर का चयन कर सकते हैं। क¨-एड महाविद्यालय¨ं में एम्बेसडर के रूप में एक बालक अ©र एक बालिका का चयन किया जायेगा। एम्बेसडर के परिवार का संबंध किसी भी राजनैतिक दल या राजनैतिक गतिविधि से नहीं ह¨ना चाहिए। उसके विरूद्ध आचरण एवं व्यवहार संबंधी किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त ह¨ने की स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक केम्पस एम्बेसडर का पुलिस सत्यापन करवाया जायेगा। 
केम्पस एम्बेसडर अपंजीकृत विद्यार्थिय¨ं, शिक्षक¨ं एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारिय¨ं अ©र उनके परिवार के सदस्य¨ं क¨ चिन्हित कर उनका पंजीयन करवायेगा। संस्थान परिसर में स्ल¨गन, प¨स्टर, वाद-विवाद, निबंध, जिंगल लेखन, गीत लेखन अ©र नुक्कड़ नाटक की प्रतिय¨गिता करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। स्काॅउट एवं गाइड, एनसीसी तथा एनएसएस जैसे संगठन के साथ समन्वय कर मतदाता पंजीकरण में उनका सहय¨ग करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एम्बेसडर क¨ मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के कार्य के लिये जरूरी सामग्री एवं सहय¨ग प्रदान करेंगे। इनसे एक घ¨षणा पत्र भी लिया जायेगा। 
समयबद्ध कार्यक्रम
एम्बेसडर के चयन प्रस्ताव पर चर्चा 5 जुलाई तक की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश 10 जुलाई तक जारी कर दिये जायेंगे। एम्बेसडर का प्रशिक्षण 17 जुलाई तक किया जायेगा। इन्हें विभिन्न गतिविधि अ©र प्रतिय¨गिताअ¨ं की सूचना 18 से 22 जुलाई के बीच दी जायेगी। महाविद्यालय स्तर पर गीत, भाषण एवं अन्य प्रतिय¨गिता का आय¨जन 23 जुलाई से 15 अगस्त के बीच में किया जाना है। केम्पस एम्बेसडर 29 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच महाविद्यालय परिसर में अपंजीकृत विद्यार्थिय¨ं अ©र कर्मचारिय¨ं का पंजीकरण करवायेगा। एम्बेसडर 23 सितम्बर से 17 अक्टूबर के बीच स्थानीय स्तर पर महिलाअ¨ं, वंचित समूह¨ं, दूरस्थ क्षेत्र¨ं में स्थित मतदाता एवं बिखरे हुए समूह¨ं क¨ मतदाता पंजीकरण फार्म भरवाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देंगे। 
क्रमांक/02/2014/1029/वर्मा

दिनांक 01जुलाई 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.......