JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, March 13, 2014

अब तक की गई कार्यवाही में एक हजार से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटे

अब तक की गई कार्यवाही में एक हजार से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटे


खंडवा (13 मार्च, 2014) - जिले में लोकसभा चुनाव, 2014 के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। चुनाव की घोषणा के बाद लगातार नवें दिन भी निर्वाचन अमले द्वारा शहरों और कस्बों से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन आदि को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रही। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिलों में अब तक शासकीय संपत्ति पर लगे 312 दीवार लेखन, 247 पोस्टर, 271 बैनर और 193 अन्य प्रकार के प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाया गया है। इस प्रकार कुल शासकीय संपत्ति पर लगे जिले में अब तक 1023 प्रचार-प्रसार की सामग्रियों को हटाया गया है। 
क्रमांक: 82/2014/440/वर्मा

No comments:

Post a Comment