JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, February 20, 2014

शपथ पत्र के सभी कॉलम भरे हों, अन्यथा निरस्त होगा नामांकन

शपथ पत्र के सभी कॉलम भरे हों, अन्यथा निरस्त होगा नामांकन


खंडवा (20 फरवरी, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नये निर्देश के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा अपनी उम्मीदवारी के लिये प्रस्तुत किये जाने जाने वाले शपथ पत्र के सभी कालम पूरी तरह से भरे होने चाहिये। शपथ पत्र में कोई भी कॉलम रिक्त छोड़ देने की स्थिति में नामांकन निरस्त किया जा सकेगा। निर्वाचन आयोग ने ये निर्देश सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में हाल में जारी किये हैं।
                           सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को अपने शपथ पत्र में सभी कॉलम की जानकारी एवं अपने टेलीफोन नं0, ई-मेल आईडी पता और सोशल मीडिया के एकाउंट से संबंधित अपेक्षित जानकारियाँ पूरी तरह से भरनी चाहिये। किसी अभ्यर्थी के पास ये सुविधाएँ सुलभ न होने की स्थिति में उन्हें संबंधित कॉलम में यथा स्थिति अनुसार निरंक, लागू नहीं होना और अज्ञात जैसी अभियुक्तियां अंकित करना होगी।
                         भारत निर्वाचन आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जारी निर्देश में कहा है कि अभ्यर्थी के नामांकन पत्र एवं शपथ पत्र की सूक्ष्म जाँच की जिम्मेदारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की होगी। नामांकन पत्र और शपथ पत्र में किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर रिटर्निंग अधिकारी संबंधित उम्मीदवार को सूचना पत्र (स्मरण पत्र) भेजकर यथासमय संबंधित सूचना, उपयुक्त कॉलम में भरने के लिये सूचित करेगा। इस सूचना के बाद भी यदि संबंधित उम्मीदवार उक्त कॉलम रिक्त छोड़ देता है, तो उसका नामांकन पत्र जाँच के दौरान निरस्त किया जा सकेगा।                                  
क्रमांक: 111/2014/315/वर्मा

Wednesday, February 19, 2014

दिनांक 20 फरवरी, 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें..





लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर प्रारंभ प्रशासन अकादमी भोपाल में दिया जा रहा है प्रशिक्षण जिले के अधिकारी होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का दौर प्रारंभ
प्रशासन अकादमी भोपाल में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
जिले के अधिकारी होंगे शामिल


खंडवा (19 फरवरी 2014) - आगामी लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारी को दृष्टिगत् रखते हुए आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में पृथक-पृथक दिवसों में मध्यप्रदेश के समस्त संबंधित जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनमें जिले के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल सी.पी. निगम ने बताया है कि प्रशिक्षण में 20 फरवरी को आर.ओ., ए.आर.ओ. डी.ई.ओ., डाय डी.ई.ओ. कुल मिलाकर 166 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं 21 एवं 22 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण में समस्त कुल 51 जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक भाग लेंगे। जिसमें की निर्वाचन संचालक अंतर्गत नाम निर्देशन प्रक्रिया, डाक मतपत्र, ई.व्ही.एम., पेड न्यूज, व्यय लेखा माॅनीटरिंग, आदर्श आचरण संहिता, सुरक्षा व्यवस्था, वरनेविलीटी मैपिंग आदि के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। 
                                      इसी प्रकार समस्त जनसम्पर्क अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 फरवरी को होगा। जिसमें सभी को एम.सी.एम.सी. मीडिया सर्टीफिकेशन माॅनीटरिंग कमेटी पेड न्यूज के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतों को स्पीप के विषय में जानकारी दी जायेगी।  इसके साथ ही 25 एवं 28 फरवरी को समस्त एस.पी. और ए.एस.पी. तथा राज्य के समस्त आई.जी. एवं डी.आई.जी. का एक-एक दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण होगा। जिसमें कानून व्यवस्था, आर्मस, वरनेविलीटी मैपिंग एवं व्यय लेखा माॅनिटरिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीं 26 फरवरी को शराब बिक्री पर प्रतिबंध के संबंध में जिला आबकारी अधिकारियों का एक दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही एक मार्च को एक दिनी गैरआवासीय प्रशिक्षण में समस्त आयकर अधिकारी, कोषालय अधिकारी तथा अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी भाग लेंगे। जिन्हें व्यय लेखा माॅनीटरिंग अभ्यर्थी द्वारा किये जाने वाले व्यय लेखा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
                                         क्रमांक: 102/2014/306/वर्मा

Tuesday, February 11, 2014

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त


खंडवा (11 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014 मतदाता सूची तैयार एवं पुनरीक्षित करने के लिये खंडवा जिले के 7 विकासखण्डों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारियों को नियुक्त किया है।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी :- कलेक्टर श्री दुबे ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार खंडवा शास्वत शर्मा, तहसीलदार पंधाना बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार पुनासा रत्नेश श्रीवास्वत, नायब तहसीलदार छैगाँवमाखन केश्या सोलंकी, तहसीलदार हरसूद महेन्द्र कुमार जोशी, नायब तहसीलदार हरसूद खण्ड बलड़ी (किल्लौद) तथा नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार को खालवा के लिये नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्त अधिकारी अपने-अपने खण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतों के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी :- जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे को खंडवा क्षेत्र के लिये, अनुविभागीय अधिकारी पंधाना को पंधाना एवं छैगाँवमाखन क्षेत्र के लिये, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुनासा पी.एल.बकावले को पुनासा तथा अनुविभागीय अधिकारी हरसूद को हरसूद, बलड़ी (किल्लौद) तथा खालवा के लिये नियुक्त किया गया है।
अपील अधिकारी :- अपीलीय अधिकारी के रूप में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल को नियुक्त किया गया है। जिनका अधिकार क्षेत्र में खंडवा, पंधाना, पुनासा, छैगाँवमाखन, हरसूद, बलड़ी (किल्लौद) तथा खालवा आयेंगे।
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने निर्देश दिये है कि समस्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपील अधिकारी एस.एस.बघेल के पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।                 
क्रमांक: 58/2014/262/वर्मा

Friday, February 7, 2014

लोकसभा निर्वाचन 2014 निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में बैठक 10 फरवरी को

लोकसभा निर्वाचन 2014

निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में बैठक 10 फरवरी को


खंडवा (07 फरवरी, 2014) - उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग निर्देश पर लोकसीाा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत खाते खोलने तथा निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में बैठक का आयोजन 10 फरवरी दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। संबंधितों को उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक: 40/2014/244/वर्मा

Monday, February 3, 2014

दिनांक 4 फरवरी, 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें











लोक सभा निर्वाचन को लेकर ए.आई.सी. और आई.टी. अधिकारियों का प्रशिक्षण पाँच फरवरी को जिले के अधिकारी भी होंगे शामिल

लोक सभा निर्वाचन को लेकर ए.आई.सी. और आई.टी. अधिकारियों का प्रशिक्षण पाँच फरवरी को

जिले के अधिकारी भी होंगे शामिल


खंडवा (04 फरवरी, 2014) - अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव पाँच फरवरी 2014 को पूर्वान्ह 10 बजे प्रशासन अकादमी में आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के एक प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करेंगे। जिसमें जिले के अधिकारी भी शामिल होंगे।
                       प्रशिक्षण में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली, जन शिकायत निवारण, निर्वाचन व्यय मानिटरिंग प्रणाली, गणना साटवेयर, नामांकन और मतगणना प्रक्रिया की मानिटरिंग, ई.व्ही.एम.ट्रेकिंग, मतदान संदेश मानिटरिंग, राष्ट्रीय सूचना केन्द्रों की संचार योजना, मतदान दिवस मानिटरिंग प्रणाली, नामांकन ओव्हर व्यू तथा एफ.एस.टी. और एस.एस.टी. की दैनिक गतिविधियाँ एंव नामांकन विषयों पर विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान रखे गये हैं। प्रशिक्षण सत्र का समापन संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल करेंगे।
क्रमांक: 20/2014/224/वर्मा

पन्द्रह सौ से अधिक मतदाताओं वाले दस मतदान केन्द्रों को विभक्त कर बनाए जाए नये मतदान केन्द्र निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा प्रस्ताव

पन्द्रह सौ से अधिक मतदाताओं वाले दस मतदान केन्द्रों को विभक्त कर बनाए जाए नये मतदान केन्द्र

निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा प्रस्ताव 


खंडवा (03 फरवरी, 2014) - जिले में पन्द्रह सौ से अधिक मतदाताओं वाले 10 मतदान केन्द्रों को विभक्त कर नये मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे। यह जानकारी लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित मतदान केन्द्रों के संशोधन संबंधी बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने दी। इस मौके पर उन्होंने जिले की चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसरों से क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 1500 से अधिक मतदाताओं वाले जिले के 10 मतदान केन्द्रों जिनमें खंडवा के तीन, पंधाना के दो और मांधाता के 5 मतदान केन्द्रों को विभक्त कर नये मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग भेजा जायेगा।
यह हैं 10 मतदान केन्द्र:- दस मतदान केन्द्रों की जानकारी देते हुए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स ने बताया कि खंडवा विधानसभा में तीन मतदान केन्द्र हैं जिनका प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। जिसमें अमलपुरा, संत विनोबा भावे वार्ड और अम्बेडकर वार्ड शामिल है। वहीं  पंधाना विधानसभा में दोे टेमीकला और छैगाँव देवी शामिल है। इसी प्रकार मांधाता विधानसभा से मतदान केन्द्र क्रमांक-2 मोरटक्कामाफी, मतदान केन्द्र क्रमांक-7 इनपुन, मतदान केन्द्र क्रमांक-19 ओंकारेश्वर, मतदान केन्द्र क्रमांक-70 अटूटखास व मतदान केन्द्र क्रमांक-124 जामकोटा के नाम शामिल है।
        बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने 1500 के स्थान पर 1000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों को विभक्त कर नये मतदान केन्द्र बनाने की बात रखी। साथ ही अपने प्रदेश प्रतिनिधियों के माध्यम से राज्य स्तर पर भी यह विषय प्रस्तुत करने के लिये प्रस्ताव भेजने की बात भी कही। बैठक में चारों विधानसभाओं के विभागीय अधिकारियों समेत जिले के राजनैतिक दलों के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
क्रमांक: 19/2014/223/वर्मा

Sunday, February 2, 2014

दिनांक 2 & 3 फरवरी, 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें








लोकसभा निर्वाचन मतदान केन्द्रों के संशोधन को लेकर बैठक आज

लोकसभा निर्वाचन मतदान केन्द्रों के संशोधन को लेकर बैठक आज


खंडवा (02 फरवरी, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि जिले की विधानसभार क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार का संशोधन आदि किया जाता है, तो प्रस्ताव पर राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित किये जाने के पश्चात् संशोधन प्रस्ताव आयोग के प्रेषित की जायेगी।
        उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय खंडवा में सभाकक्ष में किया गया है। संबंधितों को बैठक में उपस्थित के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांक: 11/2014/215/वर्मा