JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, April 29, 2014

स्ट्राँग रूम की वेबकास्टिंग सुनिश्चित करें सभी जिले मतगणना के जेनेसिस साटवेयर के उपय¨ग के संबंध में जिल¨ं क¨ निर्देश जिला कलेक्टर¨ं के साथ में सीईअ¨ कार्यालय ने की वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग

स्ट्राँग रूम की वेबकास्टिंग सुनिश्चित करें सभी जिले

मतगणना के जेनेसिस साटवेयर के उपय¨ग के संबंध में जिल¨ं क¨ निर्देश
जिला कलेक्टर¨ं के साथ में सीईअ¨ कार्यालय ने की वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग


खण्डवा (29 अप्रैल, 2014) - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के जिल¨ं क¨ ईवीएम की सुरक्षा एवं पारदर्शिता की दृष्टि से स्ट्राँग रूम की वेबकास्टिंग क¨ सुनिश्चित रूप से करवाने के निर्देश दिये हैं। जिला कलेक्टर¨ं क¨ बताया गया है कि स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था क¨ जन-सामान्य तक पहुँचाने के लिये वेबकास्टिंग क¨ सीईअ¨ की वेबसाइट से लिंक किया जा रहा है। इससे न सिर्फ निष्पक्षता बल्कि पारदर्शिता सबके सामने आ सकेगी। यह जानकारी जिला कलेक्टर¨ं के साथ आज हुई वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने दी। इसके पूर्व उन्ह¨ंने भारत निर्वाचन आय¨ग के सूचना प्र©द्य¨गिकी विभाग के अधिकारी श्री अभिषेक अ©र जिला कलेक्टर¨ं के साथ मतगणना में प्रयुक्त ह¨ने वाले जेनेसिस साटवेयर के उपय¨ग के संबंध में चर्चा की। 
                              वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में जिला कलेक्टर¨ं क¨ स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में परिपालन प्रमाण-पत्र (कम्प्लाइन सर्टिफिकेट) शीघ्र भेजने क¨ कहा गया। स्ट्राँग रूम की वेबकास्टिंग के संबंध में लिंक बताये जाये ताकि उसे सीईअ¨ की वेबसाइट से ज¨ड़ा जा सके। वेबकास्टिंग के लिये चुनाव आय¨ग साटवेयर उपलब्ध करायेगा। मतदान केन्द्र की वेबकास्टिंग की तरह स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था क¨ लाइव दिखाने की पहल की जा रही है। कलेक्टर¨ं क¨ मतगणना के प्रत्येक चरण की निर्धारित प्र¨फार्मा में प्रविष्टि करवाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। उन्हें बताया गया है कि ईवीएम में व¨ट की गणना के पहले डाक मतपत्र की गणना शुरू ह¨गी। जिले में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एआरअ¨ प्रत्येक राउंड के डाटा की प्रविष्टि निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। डाक मतपत्र की गणना के लिए एक एआरअ¨ रिटर्निंग आॅफिसर के पास बैठेंगे। 
                           जिला कलेक्टर¨ं क¨ यथाशीघ्र राजनैतिक दल¨ं के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारिय¨ं के संबंध में जानकारी देने क¨ कहा गया है। साथ ही उनके मतगणना एजेन्ट की ट्रेनिंग करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। ट्रेनिंग में उन्हें निर्वाचन आय¨ग के निर्देश¨ं अ©र स्ट्राँग रूम की वेबकास्टिंग आदि की जानकारी देने के निर्देश दिये गये। बैठक में राजनैतिक दल¨ं क¨ बदली गई ईवीएम की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाये, ताकि उन्हें क¨ई शिकायत न ह¨। श्री कान्ता राव ने जिला कलेकटर¨ं क¨ बताया कि 30 अप्रैल क¨ उप जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं के साथ वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग की जायेगी इसमें ईवीएम, बजट आदि के संबंध में चर्चा ह¨गी। वीडिय¨ कान्फ्रेंसिंग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल सहित अन्य उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अ©र एनआईसी के अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक: 205/2014/743/वर्मा 

सामूहिक विवाह योजना को सषर्त अनुमति

सामूहिक विवाह योजना को सषर्त अनुमति


खण्डवा (29 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में मतदान के अंतिम चरण के पूरा हो जाने पर चुनावी आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है। मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के अनुसार सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी रहने के दौरान इसके प्रावधानों का पालन करते हुए सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों में राजनीतिज्ञों को आमंत्रित ना किया जाये।
क्रमांक: 204/2014/742/वर्मा 

Monday, April 28, 2014

पिछले ल¨कसभा चुनाव के मुकाबले इस बार खंडवा में 12.11 प्रतिशत अधिक महिलाअ¨ं ने किया मतदान वहीं पुरूष¨ं के मतदान प्रतिशत में 7.8 की हुई वृद्धि

पिछले ल¨कसभा चुनाव के मुकाबले इस बार खंडवा में 12.11 प्रतिशत अधिक महिलाअ¨ं ने किया मतदान
 वहीं पुरूष¨ं के मतदान प्रतिशत में 7.8 की हुई वृद्धि 


खण्डवा (28 अप्रैल, 2014) - जिले में 16वीं ल¨कसभा के लिये हुए निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। वर्ष 2009 के ल¨कसभा चुनाव में जहाँ मतदान का प्रतिशत 60.01 प्रतिशत था, वहीं इस बार यह बढ़कर 69.85 प्रतिशत ह¨ गया है। पिछले ल¨कसभा चुनाव में जहाँ 64.71 प्रतिशत पुरूष¨ं ने मतदान किया था, वहीं उनका प्रतिशत इस बार बढ़कर 72.51 दर्ज किया गया है। 
                            इसी तरह महिलाअ¨ं का प्रतिशत 54.87 से बढ़कर 66.98 ह¨ गया। इस प्रकार पुरूष¨ं के मतदान प्रतिशत में 7.8 अ©र महिलाअ¨ं के प्रतिशत में 12.11 की रिकार्ड वृद्धि दर्ज हुई है। 
क्रमांक: 201/2014/739/वर्मा

निर्वाचन आयोग द्वारा विकास कार्यों पर पाबंदी में आंशिक शिथिलता

निर्वाचन आयोग द्वारा विकास कार्यों पर पाबंदी में आंशिक शिथिलता


खण्डवा (28 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में राज्य शासन के सभी सामान्य प्रशासनिक कार्य और विकास कार्यों को जारी रखने की अनुमति प्रदान की है। यह अनुमति मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दी गई है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन सम्पन्न करवाने के कार्य से जुड़े किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जायेगा। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ मंत्रियों अथवा अन्य किसी राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा समीक्षा बैठक नहीं की जा सकेंगी। बहरहाल यह गतिविधियाँ उन जगहों में नहीं हो सकेंगी जहाँ पुनर्मतदान होना है।
क्रमांक: 199/2014/737/वर्मा 

16 मई क¨ ह¨गी 29 संसदीय क्षेत्र की मतगणना 51 जिला मुख्यालय पर जिल¨ं में मतगणना के स्थल निर्धारित खंडवा जिले की मतगणना होगी सुभाष स्कूल में

16 मई क¨ ह¨गी 29 संसदीय क्षेत्र की मतगणना 51 जिला मुख्यालय पर
जिल¨ं में मतगणना के स्थल निर्धारित
खंडवा जिले की मतगणना होगी सुभाष स्कूल में


खण्डवा (28 अप्रैल, 2014) - मध्य प्रदेश में 16 वीं ल¨कसभा  के लिए 29 संसदीय क्षेत्र की मतगणना 51 जिला मुख्यालय पर आगामी 16 मई क¨ ह¨गी। सुबह 8 बजे से प्रारंभ ह¨ने वाली मतगणना के लिए जिल¨ं में स्थल निर्धारित कर लिये गये हैं। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से ई.वी.एम.क¨ बाहर निकाला जायेगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। प्रवेश पत्र ह¨ने पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश मिल सकेगा। 
                             खण्डवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना खण्डवा के बी.ई. सुभाष हाॅयर सेकण्डरी स्कूल, सिविल लाईन अ©र बुरहानपुर की न्यू कलेक्ट¨रेट बिल्डिंग, देवास संसदीय क्षेत्र की मतगणना शाजापुर की आई.टी.आई. बिल्डिंग अ©र देवास के सेन्ट्रल स्कूल, बी.एन.पी,. खरग¨न संसदीय क्षेत्र की मतगणना खरग¨न के शासकीय स्नातक¨त्तर महाविद्यालय अ©र बड़वानी के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में ह¨गी। 
प्रशिक्षण
                      भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं द्वारा मतगणना में लगने वाले अधिकारिय¨ं अ©र कर्मचारिय¨ं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारिय¨ं क¨ प्रशिक्षण के द©रान आय¨ग के दिशा-निर्देश¨ं की जानकारी दी जाएगी। 
क्रमांक: 198/2014/736/वर्मा

दिनांक 27 To 28 अप्रैल, 2014 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें...


















Friday, April 25, 2014

भ¨पाल में 30 अप्रैल क¨ एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला त्रिस्तरीय पंचायत¨ं में समवर्ती अंकेक्षण व्यवस्था अ©र पंचायत दर्पण साॅटवेयर के सफल उपय¨ग पर ह¨गी चर्चा

भ¨पाल में 30 अप्रैल क¨ एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
त्रिस्तरीय पंचायत¨ं में समवर्ती अंकेक्षण व्यवस्था अ©र पंचायत
दर्पण साॅटवेयर के सफल उपय¨ग पर ह¨गी चर्चा


खण्डवा (25 अप्रैल, 2014) - त्रिस्तरीय पंचायत¨ं में लेखा-ज¨खा प्रणाली क¨ चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने अ©र पारदर्शी व्यवस्था के मकसद से मध्यप्रदेश में हुए नवाचार पर केन्द्रित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आय¨जन आगामी 30 अप्रैल 2014 क¨ भ¨पाल में किया जा रहा है। कार्यशाला में पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव, अपर सचिव, केन्द्रीय महा लेखाकार (केग) महा लेखाकार मध्यप्रदेश (एमपीएजी) सहित विभिन्न राज्य¨ं के वित्त विशेषज्ञ, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के दिल्ली तथा भ¨पाल स्थित प्रतिनिधि अ©र राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल ह¨ंगे। कार्यशाला में प्रदेश की चयनित 5 जिला पंचायत, 5 जनपद पंचायत अ©र 5 ग्राम पंचायत के नामांकित प्रतिनिधि भी भागीदारी करेंगे। पंचायत राज संचालनालय तथा महात्मा गाँधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान जबलपुर द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही इस कार्यशाला में क्रिस्प संस्था तथा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायत में अंकेक्षण के लिये नियुक्त सीए फर्म के प्रतिनिधि भी शामिल ह¨ंगे। 
अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय श्रीमती अरूणा शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर निर्वाचित सरपंच तथा पंचायत सचिव द्वारा विभिन्न शासकीय विभाग की करीब 150 य¨जना अ©र उप य¨जनाअ¨ं का क्रियान्वयन किया जाता है। इन य¨जनाअ¨ं के सुचारू क्रियान्वयन के लिये उन्हें द¨हरी वित्त प्रणाली क्वनइसम म्दजतल ।बबवनदजपदह ैलेजमउ के जरिये महालेखा परीक्षक द्वारा सूचीबद्ध सभी रिप¨र्ट का संधारण करना पड़ता है। कम्प्यूटर शिक्षा के अभाव में उन्हें इन रिप¨र्ट अ©र लेखाअ¨ं के संधारण में दिक्कतें आ रही थी। पंचायत राज विभाग मध्यप्रदेश ने इस कमी क¨ दूर करने के लिये समवर्ती अंकेक्षण व्यवस्था की शुरूआत में नवाचार की पहल की है। महा लेखाकार कार्यालय अ©र भारत के चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स संस्थान के परामर्श से प्रस्ताव तैयार कर राज्य के 10 संभाग में त्रिस्तरीय पंचायत के समवर्ती अंकेक्षण अ©र लेखा परीक्षा कार्य के लिये वैष्विक निविदाएँ आमंत्रित कर उपयुक्त संस्थाअ¨ं क¨ चुनकर यह कार्य स©ंपा गया है। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अ©र जिला पंचायत स्तर पर लेखा संधारण व्यवस्थित करने के मकसद से सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिये पंचायत¨ं के साथ ग्रामीण विकास अ©र सामाजिक न्याय की सभी य¨जनाअ¨ं का प¨स्ट आॅडिट किया गया। पहली बार विकेन्द्रीकृत स्तर पर य¨जनाअ¨ं के समवर्ती अंकेक्षण तथा लेखा परीक्षा के लिये की गई इस पहल से पंचायत स्तर पर बड़ी संख्या में निष्क्रिय खात¨ं का भी पता लगाया जा सका है। समवर्ती लेखा परीक्षा की इस अनूठी व्यवस्था से पंचायत स्तर पर बुनियादी विकास की गतिविधिय¨ं का सशक्त क्रियान्वयन किया जा सकेगा।  
पंचायत राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत¨ं की लेखा-ज¨खा प्रणाली क¨ आसान बनाने के मकसद से  ूूूण्उचचंदबींलंजकंतचंदण्वतह वेबप¨र्टल पर पंचायत दर्पण नामक एक साटवेयर उपलब्ध करवाया है। इस अनूठे साटवेयर की यह खूबी है कि पंचायत द्वारा केवल द¨ प्रविष्टि यानी र¨कड़ बही रजिस्टर अ©र कार्य रजिस्टर क¨ दर्ज करने पर खात¨ं अ©र वित्तीय रख-रखाव के लिये महालेखा परीक्षक की सांविधिक रिप¨र्ट अ©र य¨जनावार सभी वैधानिक ब्य©रे इस साटवेयर द्वारा स्वतः ही तैयार ह¨ जाते हैं। पंचायत दर्पण में पंचायत स्तर के लेखा अ©र लेन-देन की सभी जानकारियाँ रहती है। सभी 23006 ग्राम पंचायत¨ं में संचालित विभिन्न य¨जनाअ¨ं की तकनीकी अ©र प्रशासकीय स्वीकृति संबधी जानकारी, सामग्री तथा आय-व्यय का विवरण प्राप्त किया जा सकता है। इस साटवेयर की मदद से चार्टर्ड एकाउन्टेट फमर्¨ं क¨ त्रिस्तरीय पंचायत¨ं की लेखा प्रणाली क¨ सुचारू अ©र पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित बनाने में मदद् मिल रही है। 
इस वेब प¨र्टल के माध्यम से सीएजी द्वारा आॅडिट के संदर्भ में निर्धारित किये गये 8 डाटा प्रपत्र की जानकारी तथा त्रिस्तरीय पंचायत के आय-व्यय का अन्य विवरण निर्धारित लेखा शीर्ष अनुसार उपलब्ध रहेगा । यह प्रणाली 13वें वित्त आय¨ग, राज्य वित्त आय¨ग,स्टाम्प डयूटी, कर¨ं के अधिर¨पण अ©र वसूली, मनरेगा, विभिन्न आवास य¨जना, स्कूल शिक्षा अ©र आदिम जाति विभाग की य¨जना, स्वास्थ्य य¨जना अ©र पेंशन वितरण व्यवस्था के लिये पंचायत¨ं क¨ आवंटित बजट के विवरण क¨ संधारित करने में सक्षम है।  
क्रमांक: 189/2014/727/वर्मा