JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, February 11, 2014

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त

रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारी नियुक्त


खंडवा (11 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014 मतदाता सूची तैयार एवं पुनरीक्षित करने के लिये खंडवा जिले के 7 विकासखण्डों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील अधिकारियों को नियुक्त किया है।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी :- कलेक्टर श्री दुबे ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार खंडवा शास्वत शर्मा, तहसीलदार पंधाना बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार पुनासा रत्नेश श्रीवास्वत, नायब तहसीलदार छैगाँवमाखन केश्या सोलंकी, तहसीलदार हरसूद महेन्द्र कुमार जोशी, नायब तहसीलदार हरसूद खण्ड बलड़ी (किल्लौद) तथा नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार को खालवा के लिये नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्त अधिकारी अपने-अपने खण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतों के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी :- जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे को खंडवा क्षेत्र के लिये, अनुविभागीय अधिकारी पंधाना को पंधाना एवं छैगाँवमाखन क्षेत्र के लिये, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुनासा पी.एल.बकावले को पुनासा तथा अनुविभागीय अधिकारी हरसूद को हरसूद, बलड़ी (किल्लौद) तथा खालवा के लिये नियुक्त किया गया है।
अपील अधिकारी :- अपीलीय अधिकारी के रूप में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल को नियुक्त किया गया है। जिनका अधिकार क्षेत्र में खंडवा, पंधाना, पुनासा, छैगाँवमाखन, हरसूद, बलड़ी (किल्लौद) तथा खालवा आयेंगे।
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने निर्देश दिये है कि समस्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपील अधिकारी एस.एस.बघेल के पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।                 
क्रमांक: 58/2014/262/वर्मा

No comments:

Post a Comment