JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, February 3, 2014

लोक सभा निर्वाचन को लेकर ए.आई.सी. और आई.टी. अधिकारियों का प्रशिक्षण पाँच फरवरी को जिले के अधिकारी भी होंगे शामिल

लोक सभा निर्वाचन को लेकर ए.आई.सी. और आई.टी. अधिकारियों का प्रशिक्षण पाँच फरवरी को

जिले के अधिकारी भी होंगे शामिल


खंडवा (04 फरवरी, 2014) - अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव पाँच फरवरी 2014 को पूर्वान्ह 10 बजे प्रशासन अकादमी में आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के एक प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करेंगे। जिसमें जिले के अधिकारी भी शामिल होंगे।
                       प्रशिक्षण में मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली, जन शिकायत निवारण, निर्वाचन व्यय मानिटरिंग प्रणाली, गणना साटवेयर, नामांकन और मतगणना प्रक्रिया की मानिटरिंग, ई.व्ही.एम.ट्रेकिंग, मतदान संदेश मानिटरिंग, राष्ट्रीय सूचना केन्द्रों की संचार योजना, मतदान दिवस मानिटरिंग प्रणाली, नामांकन ओव्हर व्यू तथा एफ.एस.टी. और एस.एस.टी. की दैनिक गतिविधियाँ एंव नामांकन विषयों पर विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान रखे गये हैं। प्रशिक्षण सत्र का समापन संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल करेंगे।
क्रमांक: 20/2014/224/वर्मा

No comments:

Post a Comment