JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, October 27, 2014

मध्यप्रदेश में सहकारी बेंकों की चुनाव प्रक्रिया 11 अगस्त से होगी प्रारंभ

मध्यप्रदेश में सहकारी बेंकों की चुनाव प्रक्रिया 11 अगस्त से होगी प्रारंभ
निर्वाचन प्रक्रिया 30 सितम्बर तक होगी पूरी

खण्डवा (06 अगस्त, 2014) - मध्यप्रदेश के 38 जिला सहकारी बेंकों में से 32 जिले के अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के निर्वाचन की प्रक्रिया 11 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री प्रभात पाराशर ने बताया कि प्रदेश में सहकारी बेंकों के चुनाव 2 चरण में होंगे।
प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता-सूची का प्रकाशन कर आपत्तियों के निराकरण के बाद सदस्यता-सूची अंतिम की जायेगी। इस प्रक्रिया में 25 दिन का समय लगेगा। चुनाव का दूसरा चरण 10 सितम्बर 2014 से प्रारंभ होगा, जिसमें बेंक के संचालक मण्डल एवं अध्यक्ष का चुनाव होगा। 30 सितम्बर तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होगी। जिन जिला सहकारी बेंकों में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, उनमें भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खण्डवा, खरगोन, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, ग्वालियर, दतिया, गुना, मुरैना, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और सागर शामिल हैं। 
बेंक चुनाव के प्रथम चरण में 32 बेंक के लिये सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं उप आयुक्तों को रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रेशन अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध अपील सुनने के लिये संयुक्त आयुक्तों को अधिकृत किया गया है। सहकारिता विभाग के जो अधिकारी अभी बेंक में प्रशासक हैं, उन्हें निर्वाचन कार्य से दूर रखा गया है। 
निर्वाचन कार्यक्रम
सदस्यता-सूची प्रकाशित करने की तिथि 11 अगस्त, 
सदस्यता-सूची पर आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 
आपत्तियों का निराकरण 22 एवं 23 अगस्त,
अंतिम सदस्यता-सूची का प्रकाशन 23 अगस्त,
सदस्यता-सूची के विनिश्चय के विरुद्ध अपील प्रस्तुत करने की तिथि 25, 26 तथा 27 अगस्त,
अपील का निराकरण 3 सितम्बर और निर्वाचन प्राधिकारी के अंतिम सूची का प्रस्तुतिकरण 5 सितम्बर को किया जायेगा
क्रमांक/36/2014/1242/वर्मा

No comments:

Post a Comment