प्रेक्षक महोदय द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची कार्य की समीक्षा
खण्डवा (23 अगस्त,2014) -पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एम.एस. भिलाला 20 तारिख को खण्डवा पहॅुचे थे। जिस पर उन्होंने कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल के साथ प्रथम चरण प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची कार्य की समीक्षा की थी। तथा उन्होने कार्य की सराहना करते हुये संतोष व्यक्त किया।
इसके बाद प्रेक्षक द्वारा उपजिला निर्वाचन अधिकारी जी.एस. डोडिया के साथ खण्डवा, पंधाना, पुनासा, छैगॉवमाखन, हरसूद, किल्लौद, खालवा विकासखण्ड की पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची की समीक्षा की गई। खण्डवा जिले की मतदाता सूची की चेक लिस्ट 30 अगस्त तक वेण्डर द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना थी। लेकिन वेण्डर द्वारा सातों विकासखण्डों की मतदाता सूची की चेक लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को समय से पूर्व उपलब्ध करा दी गई है। रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेक लिस्ट की जॉच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का वेण्डर से सुधार कार्य करवाया जा रहा है। प्रेक्षक श्री भिलाला द्वारा रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वार्डवार तैयार कराये गये नजरी नक्शों की भी सराहना की गई। मतदाता सूची का कार्य विधिवत एवं समय-सीमा में संपन्न कराया जा रहा है।
क्रमांक/118/2014/1324/वर्मा
No comments:
Post a Comment