JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, May 5, 2014

मंत्रीगण के अलावा सांसद, विधायक, मेयर भी नहीं बन सकेंगे काउंटिंग एजेन्ट

मंत्रीगण के अलावा सांसद, विधायक, मेयर भी नहीं बन सकेंगे काउंटिंग एजेन्ट


खण्डवा (5 मई, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि केन्द्र अथवा राज्य के मंत्रीगण के अलावा सांसद, विधायक, नगर निगम के महाप©र, नगर पालिका/जिला परिषद/पंचायत/यूनियन आदि के अध्यक्ष¨ं क¨ मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेन्ट) नियुक्त नहीं किया जा सकेगा। चाहे उनक¨ सुरक्षा कवच मिला ह¨ अथवा न मिला ह¨। आय¨ग का उद्देश्य सबक¨ समान अवसर प्रदान कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना तथा चुनाव क¨ अनुचित प्रभाव से बचाना है। आय¨ग ने यह निर्देश पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चाहे गये स्पष्टीकरण के संबंध में दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आय¨ग से स्थिति स्पष्ट करने क¨ कहा था कि क्या किसी विधायक या राज्य सभा सांसद क¨ सुरक्षा कवच के बिना चुनाव अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है।
                           आय¨ग के पूर्व के निर्णय के अनुसार केन्द्र या राज्य के मंत्रिय¨ं समेत ऐसे सभी सांसद, विधायक या अन्य व्यक्ति जिन्हें राज्य या केन्द्र सरकार¨ं द्वारा हथियारबन्द सुरक्षा कवच मुहैया करवाया गया है, वे सुरक्षा कवच के कारण मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं ह¨ सकेंगे। चुनाव में क¨ई भी हथियारबन्द सुरक्षा हासिल व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार का किसी भी रूप में एजेन्ट नहीं बन सकेगा, क्य¨ंकि उनक¨ लेकर क¨ई भी अवांछित घटना चुनाव प्रक्रिया क¨ गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधिय¨ं क¨ इसलिए भी अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकता क्य¨ंकि सभी उम्मीदवार¨ं क¨ निर्वाचन में बराबर के अवसर प्रदान किये जाने हैं। बाद के निर्देश¨ं में आय¨ग ने नगर निगम के मेयर, नगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत, यूनियन आदि के अध्यक्ष¨ं क¨ एजेन्ट नियुक्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये थे। इसके पीछे यह कारण था कि उनसे संबंधित संस्थाअ¨ं के कर्मचारी बड़ी संख्या में चुनाव ड्यूटी पर तैनात ह¨ते हैं, ज¨ प्रभावित ह¨ सकते हैं।
क्रमांक: 20/2014/767/वर्मा

No comments:

Post a Comment