JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, May 7, 2014

मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त जिले की चारों विधानसभाओं हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा निर्वाचन क्षेत्रों की होगी मतगणना कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिला अधिकारियों को आवंटित किए कार्य

मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त जिले की चारों विधानसभाओं हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा निर्वाचन क्षेत्रों की होगी मतगणना कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिला अधिकारियों को आवंटित किए कार्य 


खण्डवा (07 मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत 16 मई, 2014 को जिले के हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना तथा मतगणना के दौरान परिणामों की जानकारी के सम्पे्रषण व निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा विभिन्न जिला अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गये हैं। 
  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने - 
§ मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन रूम, मीडिया सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम के नियंत्रण एवं निर्देशन के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर को 
§ मतगणना स्थल पर समस्त बेरिकेटिंग तथा गणना परिसर में अभ्यार्थियों तथा गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था तथा मतगणना स्थल के सभी कक्षों की आंतरिक बैठक व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग 10 मई, तक पूर्ण करने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.के.जैन को 
§ मतगणना परिणाम की प्रविष्टि एवं संप्रेषण हेतु मानक स्तर के सभी उपकरणों की पुष्टि करने तथा सभी जानकारियों का समय-सीमा में सर्वसंबधितों को संप्रेषण सुनिश्चित करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. प्रदीप पाटीदार को 
§ मतगणना स्थल पर होने वाली प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी करने तथा वीडियोग्राफी की सी.डी. सभी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने तथा समय, घटना, तिथिवार समस्त सी.डी. का संधारण कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय की सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी लोकसभा निर्वाचन, 2014 बी.एल. कोचले को
§ मतगणना स्थल पर फायर फाईटर तथा मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल एवं अनुबंधित इलेक्ट्रिक कान्टेªक्टर के माध्यम से निर्वाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतगणना स्थल पर डाक मतपत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त नगर निगम खण्डवा एस.आर.सोलंकी को 
§ मतगणना पर्यवेक्षक , सहायक, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के नियुक्ति ओदश एवं प्रवेश पत्र जारी करने तथा आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा कर्मियों, गणना कर्मियों, गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने तथा गणना कर्मी एवं अभिकर्ता के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए सहायक नोडल अधिकारी मतगणना लोकसभा निर्वाचन, 2014 डाॅ. संजय निम्भोरकर को 
§ तथा मीडियाकर्मिेेयो को प्रवेश पत्र प्रदाय करने तथा मतगणना परिणाम से संबधित सभी जानकारीयों का दौरवार अभ्यर्थीयों के नाम सहित परिणाम प्रदर्शित करने तथा दौरवार परिणाम घोषित कराने व दौरवार परिणाम ब्लेक एण्ड व्हाईट बोर्ड पर प्रदर्शित कराने संबंधित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी मीडिया सेंटर लोकसभा निर्वाचन, 2014 सुनिल कुमार वर्मा को 
नियुक्त किया हैं।
क्रमांक: 33/2014/779/वर्मा

No comments:

Post a Comment