JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, May 12, 2014

काउंटिंग हाल के फोटोग्राफ लेने की नही होगी अनुमति

काउंटिंग हाल के फोटोग्राफ लेने की नही होगी अनुमति


खण्डवा (10 मई, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की 16 मई को को होने वाली मतगणना केन्द्र की मीडिया को फोटोग्राफ अथवा वीडियोंग्राफी करने की मनाही की है। आयोग ने कहा है कि केवल अधिकारिक रूप से सम्पूर्ण गणना प्रक्रिया की रिकार्डिंग की अनुमति होगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि गणना हाल मे धूम्रपान की भी अनुमति नही होगी। गणना हाल में रिटर्निंग आफीसर और आयोग के प्रेक्षकों को छोड़कर किसी को मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गये निर्देशों में आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक गणना केन्द्र में एस.टी.डी. सुविधायुक्त टेलीफोन, फैक्स, कम्प्यूटर, (प्रिंटर, इंन्टरनेट सहित) से सुसज्जित एक संपर्क कक्ष स्थापित होगा। अधिकारियों के लिए टेबिल कुर्सियाँ इस कक्ष में लगायी जायेगी। 
आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सीधी बात करने के लिए हाट लाइन की सुविधा रखने को कहा है। आयोग ने कहा है कि गणना केन्द्र में एक कक्ष आब्र्जबर के लिए आरक्षित रखा जावेगा। जहा से वे गोपनीयता के साथ आयोग से सम्पर्क कर सकें । मतगणना केन्द्र में एक उपयुक्त स्थान पर मीडिया सेन्टर स्थापित किया जायेगा। इसमें फोन, फैक्स,डाटा कम्यूनिकेशन की सुविधा उपलब्ध होंगी। रिटर्निेंग आॅफीसर द्वारा मीडिया सेन्टर में मीडियाकर्मियो से समन्वय के लिए जनसंपर्क विभाग के अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। मीडिया सेन्टर में मतगणना की जानकारी देने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।  
क्रमांक:50/2014/796/वर्मा

No comments:

Post a Comment