JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, December 2, 2013

राजनैतिक बयानबाजी के गिरते स्तर पर निर्वाचन आय¨ग चिन्तित राजनैतिक दल¨ं क¨ चेताया, अर्नगल भाषा का इस्तेमाल किया त¨ ह¨गी कार्रवाई

राजनैतिक बयानबाजी के गिरते स्तर पर निर्वाचन आय¨ग चिन्तित
राजनैतिक दल¨ं क¨ चेताया, अर्नगल भाषा का इस्तेमाल किया त¨ ह¨गी कार्रवाई

खंडवा (02 दिसम्बर) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने छत्तीसगढ़ अ©र मध्यप्रदेश सहित मिज¨रम, राजस्थान अ©र नई दिल्ली विधानसभा चुनाव¨ं के द©रान राजनैतिक बयानवाजी के लगातार गिरते स्तर पर घ¨र चिन्ता एवं दुरूख व्यक्त किया है। आय¨ग क¨ आदर्श आचरण संहिता लागू ह¨ने के द©रान बड़ी संख्या में शिकायतें अ©र जबावी शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। आय¨ग क¨ मिली शिकायतें इस बात का सूचक है कि उकसाने एवं भड़काऊ बयान देने का उद्देश्य आपसी घृणा, सामाजिक विघटन अ©र शत्रुता क¨ उत्पन्न करता है। शालीनता की सीमा क¨ लाँघते हुए अर्नगल एवं अपमानजनक भाषा का प्रय¨ग तथा बयान¨ं, प¨स्टर, ह¨र्डिंग्स आदि द्वारा राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी के चाल एवं चरित्र पर लांछन लगाना, राजनैतिक दल¨ं अ©र समाज¨ं के बीच धर्म, जात-पात क¨ लेकर वैमनस्यता उत्पन्न करने की आदर्श आचरण संहिता में स्पष्ट मनाही है।
निर्वाचन आय¨ग संविधान की धारा 19 (1) (अ) के अंतर्गत वाक्य अ©र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता क¨ मान्यता देता है, लेकिन यह बताना भी आवश्यक है कि वाक्य अ©र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अंतहीन नहीं है अ©र इसका इस्तेमाल शालीनता एवं भद्रता के दायरे में रहकर किया जाना चाहिए। इससे समाज में क©तूहल उत्पन्न न ह¨ अ©र न ही किसी प्रकार की मानहानि ह¨ तथा संविधान की अवहेलना न ह¨ सके।
निर्वाचन आय¨ग के अनुसार ऐसी स्थिति कितनी संगीन है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि द¨ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव चिन्ह (आरक्षण व आवंटन) नियम की धारा-6 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता की अवहेलना का इल्जाम लगाते हुए एक दूसरे की मान्यता रद्द करने की गुहार लगाई है। हालांकि आय¨ग उस तरह कार्रवाई करने नहीं जा रहा जिस तरह उक्त द¨न¨ं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल ने चाहा है। आय¨ग सभी राजनैतिक दल¨ं क¨ आगाह करना चाहता है कि यदि आदर्श आचरण संहिता की बार-बार अवहेलना की जाती है तथा अर्नगल अ©र अपमानजनक भाषा का प्रय¨ग किया जाता है त¨ संबंधित राजनैतिक दल के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।                            
क्रमांकः 06/2013/1300/वर्मा

No comments:

Post a Comment