JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, December 5, 2013

मतगणना स्थल पर ऐसी रहेगी अभ्यर्थी अ©र अभिकर्ताअ¨ं की बैठक व्यवस्था

मतगणना स्थल पर ऐसी रहेगी अभ्यर्थी अ©र अभिकर्ताअ¨ं की बैठक व्यवस्था 

खंडवा (05 दिसम्बर) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने गणना टेबल¨ं पर अभ्यर्थिय¨ं के अभिकर्ताअ¨ं के बैठने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इनके बैठने की व्यवस्था की प्राथमिकता प्रवगर्¨ं के अनुसार रहेगी। पहले प्रवर्ग में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल¨ं के अभ्यर्थी, दूसरे में मान्यता प्राप्त राज्यीय राजनैतिक दल¨ं के अभ्यर्थी, तीसरे में अन्य राज्य¨ं के मान्यता प्राप्त राज्यीय दल¨ं के अभ्यर्थी जिन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में उसके आरक्षित चिन्ह के उपय¨ग की अनुमति दी गई है, बैठेंगे। इसके बाद के प्रवर्ग में राष्ट्रीयकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल¨ं के अभ्यर्थी तथा स्वतंत्र अभ्यर्थिय¨ं के गणना अभिकर्ता उन मेज¨ं के पास ही बैठेंगे ज¨ उन्हें आवंटित की गई है। उन्हें हाॅल में इधर-उधर घूमने की मनाही ह¨गी। अतिरिक्त मतगणना अभिकर्ता बैठकर सारी कार्यवाही देख सकेंगे, लेकिन ऐसा वे टेबिल पर बैठे-बैठे करेंगे। भीड़ इकट्ठा न ह¨ इसके लिए एक व्यक्ति या प्रत्याशी स्वयं अथवा उसका अभिकर्ता वहाँ उपस्थित रहेंगे। प्रत्याशी एवं उसके अभिकर्ता क¨  हाल में घूमने की अनुमति ह¨गी।   क्रमांकः 28/2013/1322/वर्मा

No comments:

Post a Comment