JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, December 13, 2013

पंचायतों के उप चुनाव मार्च में तथा आम चुनाव अप्रैल-मई में

पंचायतों के उप चुनाव मार्च में तथा आम चुनाव अप्रैल-मई में

खंडवा (13 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्तर की पंचायतों में 31 दिसम्बर 2013 की स्थिति में रिक्त स्थानों के लिये उपचुनाव माह मार्च 2014 तथा नवगठित पंचायतों तथा माह अप्रैल-मई 2014 में पाँच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाली पंचायतों में आम निर्वाचन करवाया जायेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों के होने वाले ग्राम और उप निर्वाचन 2013-14 (उŸारार्द्ध) के लिये मतदाता सूची तैयारपुनरीक्षित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
निर्वाचक नामावली 21 जनवरी को होगी प्रकाषित:- आयोग ने आम और उप निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2014 की तिथि के आधार पर मतदाता सूची तैयार अथवा पुनरीक्षित करवाने के निर्देश सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को जारी किये हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रारूप 8 नवम्बर 2013 को विधानसभा की प्रचलित निर्वाचक नामावली के आधार पर तैयार कर 21 जनवरी 2014 को प्रकाशित किया जायेगा। जिस पर 27 जनवरसे 5 फरवरी 2014 तक दावे-आपŸिायाँ आमंत्रित की जायेंगी। दावे-आपŸिायों के निपटारे की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2014 निर्धारित की गयी है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 फरवरी 2014 को किया जायेगा।
क्रमांकः 63/2013/1357/वर्मा

No comments:

Post a Comment