JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 21, 2014

मतदान प्रारंभ होने के एक घंटे पहले होगा मॉक पोल मतदान अभिकर्ता को मॉक पोल परिणामों से भी अवगत करवायेंगे

मतदान प्रारंभ होने के एक घंटे पहले होगा मॉक पोल
मतदान अभिकर्ता को मॉक पोल परिणामों से भी अवगत करवायेंगे


खण्डवा (18 अप्रैल 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले मॉक पोल करवाने के निर्देश दिये है। जिसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि निर्देश में कहा गया है कि मतदान प्रारंभ होने के एक घंटे पहले पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान अभिकर्ताओं के समक्ष कम से कम 50 मत ईवीएम मशीन में डलवाये जायें और मॉक पोल के परिणाम से अभिकर्ताओं को अवगत करवाया जाये।
                         मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी जब मॉक पोल करें तो अभिकर्ता से इस बात की पुष्टि करवा लें कि मॉक पोल के दौरान जिस अभ्यर्थी के सामने वाला बटन दबाया जा रहा है उसी के सामने इंडीकेटर जल रहा है। मॉक पोल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी सामने आये तो उसे तुरन्त बदला जाये। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिस मतदान केन्द्र में वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था हो वहाँ मॉक पोल की वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई जाये। मतदान केन्द्रों पर उपस्थित उम्मीदवार एवं राजनैतिक दल के एजेंट से यह सुनिश्चित करवा लें कि मॉक पोल के मत परिणाम को पूरी तरह से डिलीट करके ही वास्तविक मतदान प्रारंभ किया गया है।          
क्रमांक: 123/2014/660/वर्मा

No comments:

Post a Comment