JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, April 16, 2014

संगीत एवं कला के साधकों ने मतदान का लिया संकल्प

संगीत एवं कला के साधकों ने मतदान का लिया संकल्प







खण्डवा (16 अप्रैल, 2014) - शासकीय कला एवं संगीत महाविद्यालय खंडवा के विद्यार्थियों ने आज हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ के माध्यम से मतदान करने का संकल्प लिया है। काव्यपाठ के माध्यम से भी प्रेरित किया गया। 
मतदाता जागरूकता अंतर्गत जनमंच द्वारा आज शासकीय कला एवं संगीत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कवि अनुराग बंसल ने ‘‘जागो मतदाता जागो’’ अपना काव्यपाठ किया। जनमंच साथी गणेश कानड़े ने मतदान का महत्व बताया और महिला एवं युवा वर्ग से शत्-प्रतिशत् मतदान करने का आह्वान किया। प्राचार्य, प्रोफेसर डाॅ.विनय जैन ने मतदान की शपथ दिलाई। इसके पूर्व संगीत की छात्रा अनिता धोतरे ने भी मतदान के महत्व पर अपनी बात रखी और महिलाओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। केनवास पर उपस्थित विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर भी किये और मतदान का संकल्प लिया। 
इस अवसर जनमंच साथी नारायण फरकले एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण सर्वश्री डाॅ.कुसुम विन्डबार, डाॅ.सोनिया सिंह, डाॅ.रोमिल जैन, शरद सूर्यवंशी, गांधार राजहंस, अनिल दंडोतिया, छबिकुमार नायक एवं श्रीमती शबनम शाह सहित कार्यालयिन स्टाॅफ रितेश डोलपुरिया, पी.सी.सावनेर, रोहित काजले, आशीष राठौर, विनोद यादव एवं अजय घोघले उपस्थित थे। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 113/2014/650/वर्मा

No comments:

Post a Comment