JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 17, 2014

निर्वाचन में आबकारी विभाग का अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध विषेष अभियान 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा लावारिस तथा 120 पाव देशी मदिरा की जप्त

निर्वाचन में आबकारी विभाग का अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध विषेष अभियान
30 लीटर हाथभट्टी मदिरा लावारिस तथा 120 पाव देशी मदिरा की जप्त


खण्डवा (17 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अतर्गत कलेक्टर खंडवा के निर्देषन मंे जिला आबकारी अधिकारी व्ही.एस.सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी कार्यपालिक बल द्वारा जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, संग्रहण तथा परिवहन के विरूद्ध विषेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत दिनांक 16 अप्रैल, 2014 को खण्डवा जिले के ग्राम परेठी में आरोपी मायाबाई पति दुर्गाराम एवं रघु पिता सखाराम के कब्जे से 120 पाव देषी मदिरा प्लेन जप्त कर दो प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी प्रकार ग्राम कालमुखी में 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा लावारिस जप्त की गई।
जिले स्तर पर गठित आबकारी उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, संग्रहण तथा परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय तथा संग्रहण के संबंध में षिकायत प्राप्त होती है तो निम्न दूरभाष क्रमांकों पर सूचना दी जा सकती है -
1. आबकारी नियंत्रण कक्ष 0733-2223291
2. प्रभारी आबकारी नियंत्रण कक्ष -मो.नं. 99934-85558
क्रमांक: 114/2014/651/वर्मा

No comments:

Post a Comment