JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 24, 2014

जिले में 10 मतदान केन्द्रोें में हुई वेबकास्टिंग

जिले में 10 मतदान केन्द्रोें में हुई वेबकास्टिंग

खण्डवा (23 अप्रैल 2014) - लोकसभा निर्वाचन-2014 के अंतर्गत गुरूवार 24 अप्रैल को हुए मतदान के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई थी। जिसके मद्देनजर जिले में 10 मतदान केन्द्रों में वेब कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी गई। यह दसों मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-177 खंडवा अंतर्गत आते हैं। जिनमें - 
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-224 महात्मा गाँधी वार्ड-42 में शासकीय माध्यमिक कन्या शाला पड़ावा 2 कक्ष 1 पश्चिम मोघट रोड़
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-225 महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-42 में शा.मा. कन्या शाला पडावा 2 पूर्वभाग मोघट रोड़
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-226 महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-42 में शा.मा. कन्या शाला पडावा 2 कक्ष 2 पश्चिम मोघट रोड़
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-227 महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-42 में शा.मा. कन्या शाला पडावा 2 मोघट रोड़ दक्षिण भाग
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-229 रामेश्वर वार्ड क्रमांक-43 में उपसंचालक शिक्षा कार्यालय
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-230 रामेश्वर वार्ड क्रमांक-43 में उपसंचालक शिक्षा कार्यालय पश्चिम भाग का कमरा
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-235 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-44 में शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज खण्डवा
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-237 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-44 में शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज खण्डवा
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-238 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-44 में शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज खण्डवा
§ मतदान केन्द्र क्रमांक-239 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-44 में शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज खण्डवा
शामिल हैं।
क्रमांक: 177/2014/715/वर्मा

No comments:

Post a Comment