JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 21, 2014

सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कत्र्तव्यों का पालन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कत्र्तव्यों का पालन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

खण्डवा (21 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा विधानसभावार विधानसभा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही निर्देश दिये गये है कि विधानसभा प्रभारी अधिकारी कत्र्तव्यों का पालन सुनिश्चित करें। 
§ तहसीलदा पुनासा रत्नेश श्रीवास्तव को विधानसभा क्रमांक 175-मांधाता के लिये 
§ तहसीलदार हरसूद महेन्द्र जोशी को विधानसभा क्रमांक 176-हरसूद के लिये
§ तहसीलदार खंडवा शाश्वत शर्मा को विधानसभा क्रमांक 177-खंडवा के लिये
§ तहसीलदार पंधाना ब्रजेन्द्र रावत को विधानसभा क्रमांक 178-पंधाना के लिये
विधानसभा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
सौंपे गये कत्र्तव्य:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने नियुक्त सभी विधानसभा प्रभारी अधिकारियों कत्र्तव्यों से अवगत कराते हुए उनका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 
§ दिनांक 22 अप्रैल, 2014 दिन मंगलवार को विधानसभा की मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्री प्राप्त कर अपने अधिपत्य में लेंगे। 
§ दिनांक 23 अप्रैल, 2014 दिन बुधवार को अपनी विधानसभा के वितरण काउन्टर्स पर प्रातः 5ः30 बजे से मतदान केन्द्रवार काउन्टर प्रभारी एवं काउन्टर सहायक की मदद से सामग्री जमाना सुनिश्चित करेंगे। 
§ अपनी विधानसभा की सामग्री वितरण पश्चात् मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करेंगे। 
§ दिनांक 24 अप्रैल, 2014 को शाम 6 बजे से मतदान दलों की वापसी पर सामग्री संग्रहण काउन्टवार सुनिश्चित करेंगे। 
§ सामग्री संग्रहण के दौरान सील्ड ई.व्ही.एम. मशीन को काउन्टर पर जमा होते ही काउन्टर पर पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मदद से स्ट्राँगरूम में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। 
§ सामग्री संग्रहण के पश्चात् काउन्टर प्रभारी एवं काउन्टर सहायकों की मदद से परिनियत लिफाफे, अपरिनियत लिफाफे एवं अन्य प्रपत्रों को मतदान केन्द्रवार जमा कर अपने अधिपत्य में लेना सुनिश्चित करेंगे। 
§ संबंधित विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों से उनके द्वारा एकत्र किये गये महत्वपूर्ण प्रपत्र लेना सुनिश्चित करेंगे। 
§ सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रपत्रों की एन.आई.सी. में एन्ट्री करवाय जाना सुनिश्चित करेंगे। 
क्रमांक: 138/2014/675/वर्मा

No comments:

Post a Comment