JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, April 22, 2014

सामग्री वितरण एवं जमा स्थल पर बिछा श्वान का जाल

सामग्री वितरण एवं जमा स्थल पर बिछा श्वान का जाल


खण्डवा (22 अप्रैल, 2014) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में लोकसभा निर्वाचन 2014 अन्तर्गत निर्वाचन व्यवस्थाओं के सुव्यवस्थित संचालन हेतु सामग्री वितरण एवं जमा स्थल को स्वान के हाई स्पीड नेटवर्क से जोड़ा गया है। इससे यहाँ मतदान हेतु दल को सामग्री वितरण, मतदान दल के मतदान स्थल पर पहुँचने हेतु निकासी मतदान पश्चात् दल की वापसी, पीठासीन अधिकारियों की डायरी तथा अन्य विविध जानकारियों को भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट्स पर अपडेट किया जावेगा। 
                    श्री सुवासित परिहार, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस अनुसार शासकीय स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क से निर्वाचन कार्यों के लिये सहुलियत तथा नजर रखना आसान होगा, वहीं किसी भी तरह की त्रुटियां आने की भी संभावना नहीं रहेगी। इस कार्य में करीब 10कृ12 कम्यूटरों पर नेटवर्क स्थापित किया जावेगा। प्रत्येक पाइंट पर क्रास चैकिंग की गई है।
क्रमांक: 151/2014/688/वर्मा

No comments:

Post a Comment