JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 24, 2014

लोकसभा 2009 का कुल वोटिंग प्रतिशत् विधानसभावार गत् लोकसभा में संसदीय क्षेत्र-28 खंडवा की सभी आठों विधानसभाओं में 50 प्रतिशत् से अधिक हुई थी वोटिंग

लोकसभा 2009 का कुल वोटिंग प्रतिशत् विधानसभावार

गत् लोकसभा में संसदीय क्षेत्र-28 खंडवा की सभी आठों विधानसभाओं में 50 प्रतिशत् से अधिक हुई थी वोटिंग


खण्डवा (24 अप्रैल, 2014) - लोकसभा संसदीय क्षेत्र-28 खंडवा में गत् लोकसभा निर्वाचन-2009 में भी आठ विधानसभाएँ शामिल थी। जहाँ आठों विधानसभा बागली, मांधता, खंडवा, पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर, भीकनगाँव तथा बड़वाह सभी जगह 50 प्रतिशत् से अधिक वोटिंग की गई थी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-174 बागली में 56.29 प्रतिशत्, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-175 मांधाता में 57.56 प्रतिशत्, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-177 खंडवा में 52.76 प्रतिशत्, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-178 पंधाना में 64.88 प्रतिशत्, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-179 नेपानगर में 67.81 प्रतिशत्, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-180 बुरहानपुर में 59.54 प्रतिशत्, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगाँव में 61.18 प्रतिशत् तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह में 60.45 प्रतिशत् वोटिंग हुई थी। 
क्रमांक: 180/2014/718/वर्मा

No comments:

Post a Comment