JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 21, 2014

चुनाव ड्यूटी में घायल सुरक्षाकर्मी को बेहतर इलाज देने के निर्देश

चुनाव ड्यूटी में घायल सुरक्षाकर्मी को बेहतर इलाज देने के निर्देश


खण्डवा (18 अप्रैल 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी में घायल एवं बीमार सुरक्षाकर्मियों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि घायल सुरक्षाकर्मी को श्रेष्ठ अस्पताल में ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये।
                     आयोग ने कहा है कि इलाज की देरी से बचने के लिए अस्पतालों से केश रहित सुविधा के लिए अग्रिम टाईअप किया जाये। आयोग ने यह भी कहा है कि अग्रिम टाईअप लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने की अवधि तक के लिये किया जाये। प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 17 अप्रैल और तीसरी चरण का 24 अप्रैल को होना है। मतगणना 16 मई को प्रदेश के समस्त 51 जिला मुख्यालय पर होगी।
क्रमांक: 125/2014/662/वर्मा

No comments:

Post a Comment