JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, April 23, 2014

कम्यूनिकेशन प्लान अन्तर्गत समस्त तैयारियां पूर्ण...

कम्यूनिकेशन प्लान अन्तर्गत समस्त तैयारियां पूर्ण...



खण्डवा (23 अप्रैल 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 अन्तर्गत निर्वाचन दिवस पर विभिन्न जानकारियों की पोल-डे मॉनिटरिंग सिस्टम पर ऑनलाईन प्रविष्टि हेतु कम्यूनिकेशन प्लान टीम के द्वारा पोल-डे मॉनिटरिंग सिस्टम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला ई-गवर्नेंस टीम द्वारा खण्डवा, पंधाना, हरसूद तथा मांधाता विधानसभावार कम्यूनिकेशन कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही जिला स्तर पर भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 
                             निर्वाचन दिवस पर सुबह 06 बजे से यह टीम कार्यरत रहेगी। जिसमें मतदान केन्द्रवार मॉकपोल प्रारंभ होने, समाप्त होने, मतदान प्रारंभ होने, मतदान के प्रत्येक दो घंटे के कुल आंकडे, मतदान समाप्ति, समाप्ति पश्चात कतार में खडे़ मतदाताओं की संख्या, मतदान दल की वापसी, सामग्री जमा आदि जानकारियों को ऑनलाईन यथा समय अपडेट किया जावेगा। कम्यूनिकेशन टीम अन्तर्गत जिला स्तर पर सुवासित परिहार, जिलाप्रबंधक ई-गवर्नेंस, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में हेमन्त चतुर्वेदी, सहा.प्रबंधक ई-गवर्नेंस एवं अंकेश सोमानी, तकनीकी सहायक, पंधाना विधानसभा क्षेत्र में ब्रजेश खातरकर, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में बलराम खारोल तथा मांधाता विधानसभा .क्षेत्र में मु्नेन्द्रसिंह भदौरिया को नोडल बनाया गया है। 
                           पोल-डे मॉनिटरिंग सिस्टम हेतु प्रत्येक विधानसभा स्तरीय नियंत्रण कक्ष में कम्यूटर्स, लेपटॉप तथा टेबलेट पीसी का उपयोग किया गया है। साथ ही स्वान के हाईस्पीड नेटवर्क तथा वाई-फाई नेटवर्क भी स्थापित किये गये हैं।
क्रमांक: 167/2014/704/वर्मा

No comments:

Post a Comment