JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, April 15, 2014

प्रेक्षक की उपस्थिति में ई.व्ही.एम. का सिलिंग कार्य हुआ प्रारंभ 17 अप्रैल तक होगी सिलिंग

प्रेक्षक की उपस्थिति में ई.व्ही.एम. का सिलिंग कार्य हुआ प्रारंभ
17 अप्रैल तक होगी सिलिंग






खण्डवा (14 अप्रैल, 2014) - जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014-के दौरान चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे बनाये गये 1061 मतदान केन्द्रो पर 24 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिये उपयोग की जाने वाली ई.व्ही.एम. की सिलिंग का कार्य मंगलवार 15 अप्रैल को सुभाष स्कूल मंे प्रारंम्भ हुआ। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक सुरेश कुमार सिन्हा के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी उपस्थित थी। ई.व्ही.एम. मशीनों की सिलिंग की अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ई.व्ही.एम. तकनीक श्री साकल्ले ने बताया कि मंगलवार को मांधाता और पंधाना विधानसभा क्षेत्रों की मशीनों की सिलिंग का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरे दिन खंडवा और हरसूद विधानसभा क्षेत्रों की मशीनों की सिलिंग की जायेगी। सिलिंग कार्य के लिये विशेष तकनीक टीम भी लगाई गई है। साथ ही हैदराबाद से टेक्निकल इंजीनियर्स भी ई.व्ही.एम. के लिये आये हुए हैं। 
ई.व्ही.एम. की सिलिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के प्राधिकृत अभिकर्ता, अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर पंकज जैन और जिला कोषालय अधिकारी अरूण श्रीवास्वत समेत ई.व्ही.एम. सिलिंग कार्य में लगे समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।  
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 99/2014/636/वर्मा

No comments:

Post a Comment