JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, April 16, 2014

तीसरे चरण के जिले में 19 अप्रैल तक वितरित ह¨ंगी मतदाता पर्ची

तीसरे चरण के जिले में 19 अप्रैल तक वितरित ह¨ंगी मतदाता पर्ची


खण्डवा (16 अप्रैल, 2014) - मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के ल¨कसभा चुनाव में शामिल 20 जिले में बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलअ¨) के माध्यम से 19 अप्रैल तक फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्ची वितरित करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में ल¨कसभा चुनाव के लिये तीसरे चरण का मतदान 24 अप्रैल क¨ ह¨गा। 
            प्रदेश के जिन जिल¨ं में 19 अप्रैल तक फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्ची का वितरण ह¨ना है उनमें रायसेन (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 141, 142, 143), विदिशा (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144, 145), सीह¨र (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156, 157, 158), देवास, आगर-मालवा (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166), शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदस©र, नीमच, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंद©र, खरग¨न, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, बैतूल, हरदा शामिल हैं। 
              बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलअ¨) एवं बूथ लेवल एजेन्ट (बीएलए) संयुक्त रूप से मिलकर मतदाता पर्ची कावितरण करेंगे। आय¨ग ने मतदाता पर्ची का वितरण मतदान दिवस के 5 दिन पूर्व किये जाने के निर्देश दिये हैं। संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जिन मतदाता पर्ची का वितरण नहीं ह¨ पाता है, उनके कारण सहित संख्या की जानकारी से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ अवगत करवाया जाये।
क्रमांक: 108/2014/645/वर्मा

No comments:

Post a Comment