JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, April 25, 2014

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2014-15 राज्य निर्वाचन आय¨ग में आज से ई.व्ही.एम. की कार्य-प्रणाली एवं संचालन का प्रशिक्षण प्रत्येक जिले से 10 मास्टर ट्रेनर ह¨ंगे प्रशिक्षित प्रशिक्षण के चैथे दिन 28 अप्रैल को द्वितीय सत्र में खंडवा जिले के मास्टर ट्रेनर लेंगे प्रशिक्षण

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2014-15
राज्य निर्वाचन आय¨ग में आज से ई.व्ही.एम. की कार्य-प्रणाली एवं संचालन का प्रशिक्षण
प्रत्येक जिले से 10 मास्टर ट्रेनर ह¨ंगे प्रशिक्षित
प्रशिक्षण के चैथे दिन 28 अप्रैल को द्वितीय सत्र में खंडवा जिले के मास्टर ट्रेनर लेंगे प्रशिक्षण


खण्डवा (25 अप्रैल, 2014) - प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रयुक्त ह¨ने वाली ई.व्ही.एम. की कार्य-प्रणाली एवं संचालन का प्रशिक्षण देने के लिये राज्य निर्वाचन आय¨ग में आज से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आय¨जित ह¨ रहा है। पच्चीस से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 10 मास्टर ट्रेनर क¨ तैयार किया जायेगा। 
आय¨ग मुख्यालय में प्रतिदिन द¨ सत्र में आय¨जित प्रशिक्षण में चैथे दिन 28 अप्रैल सोमवार क¨ प्रथम सत्र में इंद©र, धार, खरग¨न, बड़वानी तथा झाबुआ अ©र द्वितीय सत्र में अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन एवं देवास जिले के 50-50 मास्टर ट्रेनर भाग लेंगे। 
इस प्रकार पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 51 जिले के कुल 510 प्रशिक्षणार्थी क¨ मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आय¨ग ने मध्यप्रदेश में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव ई.व्ही.एम. के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है। नगरीय निकाय चुनाव नवम्बर-दिसम्बर 2014 तथा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जनवरी-फरवरी 2015 में करवाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
क्रमांक: 183/2014/721/वर्मा

No comments:

Post a Comment