खंडवा बूथ लेवल आॅफिसर्स का प्रशिक्षण होगा आज
खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - प्रभारी अधिकारी कम्यूनिकेश प्लान लोकसभा निर्वाचन 2014 ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन, 2014 अंतर्गत 28 खंडवा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177-खण्डवा (अ.जा.) के बूथ लेवल आॅफिसर्स का आज 12 अप्रैल को को तीन वर्गों में प्रथम प्रातः 09 बजे से 10 बजे, द्वितीय दोप. 02 बजे से 03 बजे एवं तृतीय 03 बजे से 04 बजे तक पी.बी.एम.एस. से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टोरेट सभागृह में रखा गया है। समस्त 177 खण्डवा अजा के बी0एल0ओ0 निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपनी समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। ई-गवर्नेंस खंडवा टीम द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया जावेगा।
क्रमांक: 85/2014/622/वर्मा
No comments:
Post a Comment