JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Friday, April 4, 2014

जनपद खालवा में मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक सम्पन्न

जनपद खालवा में मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक सम्पन्न




खंडवा (04 अप्रैल, 2014) - गत दिवस कार्यालय जनपद पंचायत खालवा में लोकसभा निर्वाचन, 2014 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें खण्ड स्तरीय सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहें। बैठक में समस्त उपस्थितजनों को मतदाता जागरूक संबंधी नारे एवं शपथ पत्र वितरित किये गये। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने के निर्देश देते हुए लोकसभा निर्वाचन का कार्य आपसी समन्वय के साथ ही सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये कहा गया। 
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                        
क्रमांक: 22/2014/559/वर्मा

No comments:

Post a Comment