JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Thursday, April 3, 2014

निवार्चन, मतदान तथा मतगणना अभिकर्ता पर रोक

निवार्चन, मतदान तथा मतगणना अभिकर्ता पर रोक


खंडवा (03 अप्रैल, 2014) - उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस.एस.रावत केन्द्र शासन तथा राज्य शासन के वर्तमान मंत्रियों, वर्तमान सांसदों, विधायकों, विधान परिषद् के सदस्यों, नगर निगम के मेयरों, नगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत के अध्यक्षों के किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता के रूप में कार्य करने पर रोक लगाई गई है, चाहे इन सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की गई हो अथवा नहीं। 
क्रमांक: 14/2014/551/वर्मा

No comments:

Post a Comment