आज कैण्डल मार्च निकालकर करेंगे मतदाताओं को जागरूक
नगर निगम प्रांगण से शाम 05ः30 बजे प्रारंभ होगा केंडल मार्च
सी.ई.ओ. एवं स्वीप अध्यक्ष ने जिले के समस्त नागरिकों से सहभागिता का किया आह्वान
खण्डवा (09 अप्रैल, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा बताया गया कि आज गुरूवार 10 अप्रैल, 2014 को नगर निगम प्रांगण से घण्टाघर चैराहे तक नैतिक मतदान हेतु केंडल मार्च आयोजित किया जायेगा। जिसमें की केनवास पर नागरिकों के हस्ताक्षर लेकर नैतिक मतदान की शपथ दिलायी जावेगी। सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में केंडल मार्च में सहभागिता कर मतदान का संदेश प्रसारित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही बताया गया कि इस तरह के आयोजन जनपद एवं नगर पंचायत मुख्यालयों पर भी किया जावेगा।
क्रमांक: 58/2014/595/वर्मा
No comments:
Post a Comment