वाहनों पर स्टीकर चस्पा कर मतदाताओं को कर रहें जागरूक
मतदान संबंधी जागरूकता संदेशों का किया जा रहा है प्रसारण
सी.ई.ओ. जिला पंचायत में वाहनों पर स्टीकर लगाकर किया अभियान का शुभारंभ
खण्डवा (09 अप्रैल, 2014) - मतदाता जागरूकता संबंधित संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के लिये जिला स्वीप कमेटी द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में बुधवार को जिले के विभिन्न वाहनों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर चस्पा किये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा वाहनों पर स्टीकर चस्पा कर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री गौर द्वारा बताया गया है कि जिले में संचालित 1100 आॅटोे, 250 बसों, 525 टाटा मेजिक, 125 लोंडिग आॅटो, लगभग 125 शासकीय वाहनांे, 50 स्कूल बसों व अन्य वाहनों पर 3000 स्टीकर लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि लगाये गये स्टीकरों के माध्यमो से नैतिक मतदान हेतु ‘जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार‘, ‘रिश्वत देकर या लेकर वोट देना अपराध है, ऐसा करने वालों का जेल अथवा जुर्माना भरना पड़ सकता है‘ एवं दिनांक ‘24 अप्रैल को मतदान अवश्य करंे‘ आदि संदेश दिये जा रहे हैं।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 59/2014/596/वर्मा
No comments:
Post a Comment