JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, April 5, 2014

चैबिसों घण्टे काम करेगा निर्वाचन कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 पर कर सकते हैं शिकायत कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने 24 घण्टे में निराकरण के दिये निर्देश

चैबिसों घण्टे काम करेगा निर्वाचन कंट्रोल रूम
दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 पर कर सकते हैं शिकायत
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने 24 घण्टे में निराकरण के दिये निर्देश


खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य सुचारू एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें की शिकायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसके लिये दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 निर्धारित किया गया है। इस दूरभाष पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। 
गौरतलब है कि निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को तत्काल प्राप्त शिकायतों को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को प्रस्तुत करने एवं अपर कलेक्टर को 24 घण्टे के भीतर संबंधित शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। 
क्रमांक: 33/2014/570/वर्मा

No comments:

Post a Comment