निर्वाचन कार्य में कोताही किसी भी स्थिति में नहीं की जायेगी बर्दाश्त: कलेक्टर श्रीमती गुप्ता
नवागत कलेक्टर नोडल अधिकारियों की ली एक ओर बैठक दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - निर्वाचन कार्य में कोताही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसलिये सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वह अपना कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। कोताही बरतने पर किसी भी प्रकार की सहानुभूति की उम्मीद ना रखें। यह स्पष्ट निर्देश नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सर्किट हाउस में आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिये।
भारत निर्वाचन आयोग के सर्कुलर तत्काल करें प्रस्तुत :- बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर आने वाले सर्कुलर्स को तत्काल प्रभाव से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही निर्वाचन कंट्रोल रूम में स्थापित किये गये।
प्राप्त शिकायतों का जल्द करें निराकरण :- शिकायत प्रकोष्ठ के दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करने और जानकारी देने के स्पष्ट निर्देश दिये।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटि तत्काल लगाए :- इसके साथ ही समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आपसी समन्वय कर सेक्टर आॅफिसर्स के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटि लगाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस अधिकारियों के साथ अपने अमले के साथ अपने-अपने सेक्टर्स की पूर्व माॅनिटरिंग कर लें।
जिले में स्थापित किये चैक पोस्ट नाकों का करें निरीक्षण :- साथ ही निर्वाचन संबंधीत समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने अपर कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत को जिले में स्थापित किये गये छः नाकों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये।
साथ ही उन्होंने अन्य अधिकारियों से निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए -
क्र ए.डी.एम. को सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग बुलाने।
क्र सभी एस.डी.एम. को अपने-अपने राजस्व अनुभागों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने
क्र सभी वर्किंग डिपार्टमेंट को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में मतदान केन्द्रों तक पहुॅंच मार्गों को दूरस्थ कराने।
क्र नोडल अधिकारी कम्यूनिकेशन को ए.आर.ओ. लेवल पर भी एस.एम.एस. बेस्ड रिर्पोटिंग के लिये कंट्रोल रूम बनाने।
क्र सी.ई.ओ. जिला पंचायत को इलेक्शन के दौरान किसी भी कर्मचारी एवं अधिकारी को बिना मेडिकल बोर्ड के सर्टिफिकेट के छुट्टी ना देने।
क्र नोडल अधिकारी व्हीडियोग्राफी को निर्वाचन कार्य में लगे सभी व्हीडियोग्राफर का प्रशिक्षण कराने।
क्र और डी.आई.ओ. एन.आई.सी. को समयसीमा में भारत निर्वाचन आयोग की समस्त रिपोटों को युआरएल पर अपडेट कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर और सहायक कलेक्टर पंकज जैन समेत समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 32/2014/569/वर्मा
No comments:
Post a Comment