एस.एम.एस. द्वारा वोटर लिस्ट में अपनी स्थिति जान सकेंगे मतदाता
मतदाताओं की सुविधा के लिये टोल फ्री नंबर 1950
खण्डवा (13 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम होने की जानकारी एस.एम.एस. द्वारा भी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। मतदाता मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर उसका नाम है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में अपना नाम होने तथा मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। प्रक्रिया अनुसार मोबाइल पर एस.एम.एस. बॉक्स में जाकर डच् टाइप कर एक स्पेस देकर म्च्प्ब् टाइप (बिना गेप के) करना होगा। उसके बाद एक स्पेस देकर कार्ड पर दिया गया नंबर टाइप कर उसे 51969 पर एस.एम.एस. करना होगा। एस.एम.एस. करने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व किस सरल क्रमांक पर है, उसका रिटर्न मेसेज मोबाइल पर प्राप्त होगा। मतदाताओं से एस.एम.एस. की सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पदध् पर भी नाम सर्च करने की सुविधा दी गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1950 की भी सुविधा दी गई है। मतदाता एपिक कार्ड के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक: 93/2014/630/वर्मा
No comments:
Post a Comment