JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 14, 2014

हरसूद में आज की जावेगी मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा

हरसूद में आज की जावेगी मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा


खण्डवा (12 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन- 2014 अंतर्गत हरसूद में किये गये मतदाता पर्ची अल्फाबेटिकल वितरण संबंधित कार्य की समीक्षा रविवार 13 अप्रैल को 11 बजे से की जावेगी। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा द्वारा हरसूद के तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास आदि को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 
क्रमांक: 92/2014/629/वर्मा

No comments:

Post a Comment