चेक से ही होगा 20 हजार रूपये से अधिक के व्यय का भुगतान
लेखा एवं व्यय के प्रशिक्षण मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी राजनैतिक दलों को जानकारी
खण्डवा (10 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 अंतर्गत राजनैतिक दलों द्वारा किये जाने वाले व्यय के संबंध में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागृह मे विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनितियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने बताया कि अभ्यर्थी के खाते में नाम निर्वाचन से लेकर परिणाम घोषित होने तक का सारा खर्चा नियमानुसार जोड़ा जायेगा। परिणाम दिवस के अगले दिवस से 30 दिवस के भीतर राजनैतिक दल को व्यय का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही बताया कि 20 हजार रूपये से अधिक राशि के व्यय का भुगतान चेक के माध्यम से ही करना होगा एवं 20 हजार रूपये के अंदर केे व्यय का भुगतान नगद किया जा सकता है।
प्रशिक्षण मे लोकसभा निर्वाचन 2014, अंतर्गत व्यय एवं लेखा के नोडल अधिकारी मनीष त्रिवेदी द्वारा राजनैतिक दलों को व्यय एवं लेखा से संबंधित शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्रो एवं पंजियों के संधारण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रतिदिन की व्यय पंजी, कैश रजिस्टर, बैंक रजिस्टर एवं अन्य रजिस्ट्ररो के साथ ही एस0एम0एस0 व सोशल मीडिया पर किये गये व्यय, वाहनों पर किये गये व्यय, प्रचार कार्यकर्ताओं व ऐजेंटो पर किये व्यय आदि प्रपत्रों के संधारण का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण मंे विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 67/2014/604/वर्मा
No comments:
Post a Comment