JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Tuesday, April 15, 2014

लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ 1061 मतदान दलों के साथ ही कुल 4796 अधिकारी, कर्मचारी सीखेंगे निर्वाचन की बारीकियां जिले में चार प्रशिक्षण केन्द्र किये गये है स्थापित 36 मास्टर ट्रेनर्स दे रहे है प्रशिक्षण साथ ही डाक मतपत्र और ई.डी.सी. किये जा रहे है जारी

लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ
1061 मतदान दलों के साथ ही कुल 4796 अधिकारी, कर्मचारी सीखेंगे निर्वाचन की बारीकियां
जिले में चार प्रशिक्षण केन्द्र किये गये है स्थापित
36 मास्टर ट्रेनर्स दे रहे है प्रशिक्षण
साथ ही डाक मतपत्र और ई.डी.सी. किये जा रहे है जारी










खण्डवा (14 अप्रैल, 2014) -  लोक सभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार 14 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है, जो कि 18 अपै्रल तक चलेगा। जहां खण्डवा और पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिन का बनाया गया है। वही हरसूद और पुनासा में चार दिवस में मतदान दलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। गौरतलब है कि जिले में 1061 मतदान दलों का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक दल में चार-चार अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। जिन्हें कि इस प्रशिक्षण शिविर में निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी पावर पाईंट प्रजेन्टेशन के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही है। वहीं इन 4244 मतदान दल के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही 552 अतिरिक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार जिले में कुल 4796 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन्हें डाक मतपत्र और ई.डी.सी. भी तत्काल जारी किये जा रहे है। जिसके लिए प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्रों पर सुविधा केन्द्र भी स्थापित किये गये है।
जिले मंे मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए चार पृथक-पृथक विधानसभाओं मंे एक-एक प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। जिनमंे प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र मंे नौ-नौ मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षणार्थीयों को इवीएम मशीन के संचालन मतदान से संबंधित समस्त पत्रकों इवीएम प्राप्ती एवं जमा करने की प्रक्रिया आदि बिन्दूओं पर प्रशिक्षण दे रहे है। प्रशिक्षण का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। जिसमें पहला चरण प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक तथा द्वितीय चरण दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः30 बजे तक दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण से जुड़ी हुई अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण डाॅ. संजय निम्बोरकर ने बताया कि मांधाता विधानसभा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा नगर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 250 मतदान दलों के 1000 प्रतिभागियों एवं 130 अतिरिक्त कर्मचारीयों को सोमवार 14 अप्रैल से गुरूवार 17 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी प्रकार हरसूद विधानसभा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरसूद में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 257 मतदान दलों के 1028 प्रतिभागियों एवं 125 अतिरिक्त कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी प्रकार खण्डवा विधानसभा अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 276 मतदान दलों के 1104 प्रतिभागियों एवं 146 अतिरिक्त कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
वही पंधाना विधानसभा अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यामिक विद्यालय पंधाना में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 278 मतदान दलों के 1112 प्रतिभागियों एवं 151 अतिरिक्त कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रषिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया तथा मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से समझाईष दी गई तथा बताया गया कि लोकसभा धार के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2014 मतदान के लिए निर्धारित की गई है । मतदान का समय पूर्व के लोकसभा चुनाव 2009 के अपेक्षा एक घन्टे बढ़ाया गया है । मतदान प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक कराया जाएगा।
प्रषिक्षण में मतदान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों से भी अवगत कराया गया । मतदान अधिकारियों को बताया गया कि मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन से कराया जाएगा । प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी होगे । मतदान प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि प्रथम मतदान अधिकारी निर्वाचकों की पहचान करेगे तथा निर्वाचक नामावली के प्रभारी होगे । द्वितीय मतदान अधिकारी अमिट स्याही एवं मतदाता रजिस्टर के प्रभारी होगे । तृतीय मतदान अधिकारी मतदाता पर्ची एवं मतदान मषीन की नियंत्रण यूनिट के प्रभारी होगे ।
प्रषिक्षण में बताया गया कि मतदाता सबसे पहले  मतदान अधिकारी क्र0 एक के पास पहुॅंचेगा, वह मतदाता की पहचान कर मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में आवष्यक प्रविष्ठि करेगा । मतदाता मतदान अधिकारी क्र0 दो के पास जाएगा, जो मतदाता के बायंे हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगा तथा मतदाता से हस्ताक्षर या अंगूठे का निषान मतदाता रजिस्टर पर दर्ज कराएगे। तृतीय मतदान अधिकारी मतदाता की अंगूली पर अमिट स्याही का परीक्षण करेगा तथा मतदाता पर्ची लेने के बाद मषीन को सक्रिय करेगा तथा मतदाता को मतदान कक्ष में मतदान हेतु भेजेगा ।
प्रषिक्षण में ईवीएम मषीन की कन्ट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट की प्रक्रिया की समझाईष दी गई । उन्हे कनेक्टिंग कार्ड से जोडने, माॅक पोल की प्रक्रिया, मषीन को सील करना, ईवीएम संबंधी एरर को दूर करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी, प्रारूप 17 क में मतदाता रजिस्टर, निर्वाचन से संबंधित कागजातों को विभिन्न लिफाफों में सीलबंद करना, निविदत मत, प्राॅक्सी द्वारा मतदान, चुनौती के मामले में निर्वाचक की पहचान का सत्यापन एवं प्रक्रिया, अमिट स्याही लगाने का तरीका, अंधे एवं विकलांग मतदाताओं द्वारा मतदान, नोटा बटन से मतदान, मतदाता पहचान पत्र नही होने पर आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई एक होना आदि के संबंध में विस्तार से समझाईष दी गई ।
क्रमांक: 98/2014/635/वर्मा

No comments:

Post a Comment