लोकसभा निर्वाचन 2014 के अन्तर्गत आबकारी विभाग खण्डवा का अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध विषेष अभियान
खण्डवा (13 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर खंडवा कलेक्टर के निर्देषन मंे जिला आबकारी अधिकारी श्री व्ही.एस.सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी कार्यपालिक बल द्वारा जिले में अवैध मदिरा निर्माण/ विक्रय/संग्रहण तथा परिवहन के विरूद्ध विषेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत दिनांक 12.04.2014 को खण्डवा जिले के कालमुखी में सुनिताबाई पति अनिल के कब्जे से 15 लीटर हाथभट्टी मदिरा, आषाबाई पति तुलसीराम कब्जे से 15 लीटर हाथभट्टी मदिरा, गंगाबाई पति बोंदर के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा ग्राम देलगांव में सुषीलाबाई पति गीरधर के कब्जे से 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 20 पाव प्लेन मदिरा, टांडा में नालंे किनारे 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 525 किलोग्राम महुआ लहान, दो स्टोव, एल्यूमिनियम डिब्बे, पाईप आदि, तथा कालमुखी क्षेत्र में लंबीमार नाले में 275 किलोग्राम महुआ लहान लावारिस, ग्राम पलासी में मायाबाई के कब्जे से 8 लीटर हाथभट्टी मदिरा, ग्राम अत्तर में माखनसिंह के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्टी मदिरा, ग्राम पांजरीया के आर्षिवाद ढाबा से मूलचंद पिता मयाराम के कब्जे से 16 पाव प्लेन देषी मदिरा, ग्राम टेमीखुर्द मे ंनाले किनारे 150 किलोग्राम महुआ लहान, तथा 20 लीटर हाथ भट्टीमदिरा जप्त की गई, इस प्रकार उक्त कार्यवाही में कुल 138 लिटर हाथ भट्टीमदिरा, 1150 किलाग्राम महुआ लहान, 46 पाव देषी मदिरा प्लेन जप्त की गई। जप्तषुदा मदिरा की अनुमानित किमत 72000/- है। उक्त कार्यवाही में आरापियों को गिरतार कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इस कार्यवाही में श्री राजीव उपाध्याय, श्री मुकेश रणदा सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री सी.एस.मीणा, श्री राजेष जैन, श्री राजेन्द्र चैहान आबकारी उपनिरीक्षक एवं अधीनस्थ कार्यपालिक स्टाफ सम्मिलित रहे ।
जिले स्तर पर गठित आबकारी उड़दस्ता दल द्वारा अवैध मदिरा निर्माण /विक्रय/संग्रहण/परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। मदिरा के अवैध निर्माण/विक्रय/संग्रहण के संबंध में षिकायत प्राप्त होती है तो कृपया निम्न दूरभाष क्रमांकों पर सूचना देने का कष्ट करें:-
1. आबकारी नियंत्रण कक्ष 0733-2223291
2. प्रभारी आबकारी नियंत्रण कक्ष -मो.नं. 99934-85558
क्रमांक: 96/2014/633/वर्मा
No comments:
Post a Comment