निर्दलीय आशाराम जोगीलाल ने लिया नामांकन वापस
स्क्रुटनी में एक नामांकन पहले ही हो चुका है निरस्त
सांसद की दौड़ में 28 संसदीय क्षेत्र खंडवा से कुल 14 प्रत्याशी रहे शेष
शेष रहे प्रत्याशी :- जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद की दौड़ में अब कुल 14 प्रत्याशी ही शेष रहे हैं, जो इस प्रकार से हैं -
§ अरूण पिता सुभाषचंद्र यादव - इंडियन नेशनल कांग्रेस
§ नंदकुमार सिंह पिता कृष्णकुमार चैहान - भारतीय जनता पार्टी
§ संजय पिता लक्ष्मण सोलंकी - बहुजन समाज पार्टी
§ आलोक पिता राजेश्वर प्रसाद अग्रवाल - आम आदमी पार्टी
§ ईसामुद्दीन पिता सुजाउद्दीन सैय्यद - समता पार्टी
§ जियाउद्दीन पिता वसीउद्दीन ईनामदार - बहुजन मुक्ति पार्टी
§ भैय्यालाल पिता जगराम उईके - गौंडवाना गणतंत्र पार्टी
§ रमेश सिंह पिता चंपालाल सोलंकी - प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी
§ विनोद कुमार पिता भगवान बिराड़े - रिपब्लिक पार्टी आॅफ इंडिया
§ शेख शरीफ पिता शेख इकबाल - अ.भा. विकास कांग्रेस पार्टी
§ काशीनाथ पिता रामप्रसाद उपाध्याय - निर्दलीय
§ नन्दलाल पिता प्रहलाद चैहान - निर्दलीय
§ नन्दलाल पिता शिवजी - निर्दलीय
§ बाबा अब्दुल हमीद पिता अब्दुल गफार - निर्दलीय
यह 14 प्रत्याशी शेष रहे हंै जिनमें से 28 संसदीय क्षेत्र खंडवा के लिये सांसद चुना जाना है।
No comments:
Post a Comment