JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Wednesday, April 9, 2014

पेट्रोल एवं डीजल का रिजर्व स्टाॅक रखने के दिये निर्देश

पेट्रोल एवं डीजल का रिजर्व स्टाॅक रखने के दिये निर्देश


खण्डवा (09 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 को दृष्टिगत रखते हुए  कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता के आदेशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी ने समस्त पेट्रोल एवं डीजल अनुज्ञप्तिधारियों को रिजर्व स्टाॅक रखने के निर्देश दिये है। मध्यप्रदेश मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आॅयल आदेश 1980 के खण्ड 10 के प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश दिये है कि पेट्रोल एवं डीजल अनुज्ञप्तिधारी अपने पम्प पर 2000 लीटर पेट्रोल एवं 5000 लीटर डीजल का रिजर्व स्टाॅक आगामी आदेश तक बनाये रखेंगे। 
क्रमांक: 66/2014/603/वर्मा             

No comments:

Post a Comment