मतदाता के फार्म-7 पर कार्यवाही ल¨कसभा चुनाव के बाद
खंडवा (04 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने मतदाता के फार्म-7 पर ल¨कसभा चुनाव के बाद कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। आय¨ग ने कहा है कि मतदाता सूची से नाम हटाने के लिये प्रस्तुत किये गये फार्म-7 के लिये एबसेन्टी, शिटेड, डुप्लीकेट (एएसडी) व¨टर्स की सूची तैयार की जाये। आय¨ग ने प्राप्त फार्म-7 पर आवश्यक कार्यवाही चुनाव प्रक्रिया समाप्त ह¨ने के बाद किये जाने क¨ कहा है।
क्रमांक: 25/2014/562/वर्मा
No comments:
Post a Comment