JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Saturday, April 5, 2014

अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल

अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल

 

खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत 28 संसदीय क्षेत्र खंडवा में तीसरे चरण के तहत् अंतिम तिथि तक कुल 16 नामांकन पत्र प्राप्त हुये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिये कलेक्टर कोर्ट रूम, खंडवा में दिनांक 7 अप्रैल, 2014 सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे लिये जायेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर में से किसी को उसके कार्यालय कलेक्टर कोर्ट रूम ख्ंाडवा में दिनांक 9 अप्रैल, 2014 बुधवार को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में दिनांक 24 अप्रैल, 2014 गुरूवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे के बीच मतदान होगा।

क्रमांक: 38/2014/575/वर्मा

No comments:

Post a Comment