नामांकन पत्र प्राप्त करने के छंठवे दिवस 7 नामांकन हुए प्राप्त
अंतिम तिथि तक कुल 16 प्रत्याषियांें ने नामांकन पत्र किये दाखिल
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत खंडवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 मंे शनिवार को कुल 7 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 संसदीय क्षेत्र खंडवा में 29 मार्च, 2014 से अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2014 दिन शनिवार तक कुल 16 प्रत्याषियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल कराये गये हैं।
शनिवार को प्राप्त 7 नामांकन पत्र :- शनिवार को कुल 7 प्रत्याषियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। जिनमें प्रत्याषी जियाउद्दीन ईनाम ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, प्रत्याषी शरीफ राजगीर अखिल भारतीय विकास कांग्रेस पार्टी से तथा प्रत्याषी दिलीप पंचोली ने त्रणमूल कांग्रेसी कमेटी (टी.एम.सी.) से अपना नामांकन पत्र जमा कराया है। वहीं 3 अन्य प्रत्याषियों के द्वारा निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया हैं। जो कि नंदलाल पिता प्रहलाद चौहान, बाबा अब्दुल हमीद तथा नंदलाल पिता शिवजी चौहान है।
क्रमांक: 37/2014/574/वर्मा
No comments:
Post a Comment