नैतिक मतदान को प्रोत्साहित करने बनाई जायेगी मानव श्रंखला एवं किया जायेगा वृहद रैली का आयोजन
खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 मे नैतिक मतदान को प्रत्साहित करने एवं अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय स्वीप कमेटी द्वारा लगातार किये जा रहे नवीन प्रयासो के अंतर्गत गुरूवार 17 अप्रैल को वृहद मानव श्रंखला का आयोजन किया जावेगा एवं रविवार 20 अप्रैल को वृहद रैली का आयोजन किया जावेगा। वृहद मानव श्रंखला का आयोजन खण्डवा शहर में स्टेडियम ग्राउण्ड पर एवं जनपद तथा नगर पंचायत मुख्यालयों पर स्कूल अथवा अन्य उपलब्ध ग्राउण्ड पर किया जावेगा। मानव श्रंखला द्वारा नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई जावेगी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा आम नागरिकों से आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या मंे इन कार्यक्रमांे में उपस्थित होकर नैतिक मतदान को प्रोत्साहित करने वाले इस अभियान मे सहभागिता निभायें।
क्रमांक: 76/2014/613/वर्मा
No comments:
Post a Comment