छैगाँवमाखन के शिक्षक मतदान के लिये भी कर रहें हैं जागरूक
जागरूकता रैली निकालकर दिया नैतिक मतदान का संदेश
खण्डवा (11 अप्रैल, 2014) - छैगाँवमाखन ब्लाॅक के शिक्षक अब विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ आमजन को मतदान के लिये भी जागरूक कर रहे हैं। ब्लाॅक के शिक्षकों के द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकालकर नैतिक मतदान का संदेश दिया गया। स्वीप प्लान के अंतर्गत शुक्रवार को छैगाँवमाखन ब्लाॅक मुख्यालय पर ब्लाॅक में कार्यरत् प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान लोक सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत् बढ़ाने एवं नैतिक मतदान के लिये जाग्रत करने के लिये ग्राम में रैली का निकालकर मतदान करने का आह्वान किया गया। यह रैली सी.ई.ओ. जनपद पंचायत दिनेश वर्मा के नेतृत्व एवं बी.आर.सी. के.आर.चैहान के मार्गदर्शन में निकाली गई। रैली में ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान आपकी जिम्मेदारी भी, आपका हक भी, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, अपनी जिम्मेदारी निभाना है’’ जैसे नारे लगाकर मतदाताआंें को जागरूक किया। इस दौरान शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता के बेनर, पोस्टर एवं ईपीक कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। इस रैली में 131 शिक्षकों, जनपद के अन्य कर्मचारी, बी.ए.सी., बी.जी.सी. एवं ब्लाॅक के जनशिक्षक भी सम्मिलित हुए। रैली ग्राम के मुख्य मार्गों से निकालते हुए उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुई, जहाँ नैतिक मतदान के लिये शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई। टीप:- फोटो मेल की गई है।
क्रमांक: 78/2014/615/वर्मा
No comments:
Post a Comment