JAGO MATDATA JAGO

JAGO MATDATA JAGO

Monday, April 14, 2014

बूथ लेवल आॅफिसर्स को निर्वाचन पोल डे माॅनिटरिंग सिस्टम के संबंध में प्रषिक्षण

बूथ लेवल आॅफिसर्स को निर्वाचन पोल डे माॅनिटरिंग सिस्टम के संबंध में प्रषिक्षण




 



खण्डवा (12 अप्रैल, 2014) - जिला ई-गवर्नेंस टीम खण्डवा द्वारा लोकसभा निर्वाचन २०१४ अन्तर्गत बूथ लेवल आॅफिसर्स को निर्वाचन पोल डे माॅनिटरिंग सिस्टम से संबंधित प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के कुल तीन चरणों में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री सुवासित परिहार, श्री हेमन्त चतुर्वेदी, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस तथा श्री अंकेश सोमानी, तकनीकी सहायक द्वारा कुल 244 बूथ लेवल आॅफिसर्स को कलेक्टोरेट सभाकक्ष खण्डवा में प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में संदेष के माध्यम से कोड टाइप कर भेजे जाने संबंध में बताया गया, जिसमें बी.एल.ओ. द्वारा चुनाव के दिन होने वाली प्रत्येक गतिविधि को विभिन्न कोड में टाइप कर अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर से राष्टर््ीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रदत्त नम्बर पर संदेष भेजकर जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही प्रेसेन्टेशन के माध्यम से भी पोल डे माॅनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी गई।
    चुनाव के दिन प्रत्येक पोलिंग स्टेषन पर मतदान दल एवं बी.एल.ओ. की उपस्थिति, माॅक पोल प्रारंभ होने तथा समाप्त होने की स्थिति, मतदान प्रारंभ होने, समाप्त होने, पुरूष एवं महिला मतदान के संचीय आंकडे़ भेजने, मतदान समय समाप्ति पश्चात लाइन में खडे़ मतदाता की संख्या, आपदा की स्थिति तथा निदान जैसी अन्य स्थितियों को कोड प्रदान किया गया है। जिसके आधार पर पोलिंग स्टेषन से संबंधित समस्त जानकारी माॅनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से मिलेगी। साथ ही बी.एल.ओ. द्वारा पंजीकृत मोबाईल नम्बर से संदेष भेजे जाने के उपरान्त तुरंत सफलतापूर्वक संदेष भेजा गया सिस्टम जनरेटेड संदेष प्राप्त होगा। इस प्रकार उक्त प्रषिक्षण में जिला ई-गवर्नेंस टीम द्वारा बी.एल.ओ. को आ रही विभिन्न परेषानियांे का निराकरण भी किया गया।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 87/2014/624/वर्मा

No comments:

Post a Comment